विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2022

दिल्ली : ऑटो-कैब ड्राइवरों ने CNG पर सब्सिडी की मांग की, ऐसा न होने पर दी बेमुद्दत हड़ताल की चेतावनी

दिल्ली ऑटो रिक्शा संघ के महासचिव राजेंद्र सोनी ने कहा कि सीएनजी की कीमत में की गई ‘‘अभूतपूर्व’’बढ़ोतरी ने ऑटो और कैब चालकों की कमर तोड़ दी है.

प्रतीकात्‍मक फोटो

नई दिल्‍ली:

देश की राजधानी दिल्ली में ऑटो, टैक्सी और कैब चालकों ने सोमवार को दिल्ली सचिवालय पर प्रदर्शन किया और कम्‍प्रेस्‍ड नेचुरल गैस (CNG) पर सब्सिडी की मांग की है. प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वे 18 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे. यह प्रदर्शन दिल्ली ऑटो रिक्शा संघ के बैनर तले किया गया.हालांकि, प्रदर्शन के बावजूद कई ऑटो, टैक्सी और कैब को दिल्ली की सड़कों पर चलते देखा गया.

दिल्ली ऑटो रिक्शा संघ के महासचिव राजेंद्र सोनी ने कहा कि सीएनजी की कीमत में की गई ‘‘अभूतपूर्व''बढ़ोतरी ने ऑटो और कैब चालकों की कमर तोड़ दी है.सोनी ने कहा, ‘‘सीएनजी अब 69 रुपये प्रति कीलोग्राम से अधिक कीमत पर बिक रहा है जो अभूतपूर्व है. हम (केंद्र और राज्य) सरकार से मांग कर रहे है कि वह सीएनजी पर 35 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से सब्सिडी दे ताकि हम जिंदा रह सकें. अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो हम 18 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.''

राजेंद्र सोनी ने कहा कि पिछले हफ्ते उनके संगठन ने (दिल्ली के मुख्यमंत्री) अरविंद केजरीवाल को सीएनजी पर 35 रुपये की सब्सिडी देने के लिए लिखा था लेकिन अब तक उनका जवाब नहीं आया है.उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शन में दिल्ली प्रदेश टैक्सी यूनियन और ऑल दिल्ली ऑटो टैक्सी ट्रांसपोर्टर कांग्रेस यूनियन सहित अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया.

- ये भी पढ़ें -

* CM ऑफिस के बाद UP सरकार का ट्विटर अकाउंट भी हैक, DP बदल किए ऐसे ट्वीट..
* आम लोग चाहेंगे तो सक्रिय राजनीति में जरूर आऊंगा : रॉबर्ट वाड्रा
* रिश्वत नेशनल हेराल्ड केस: कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से प्रवर्तन निदेशालय ने की पूछताछ

जब फ्लाइट में कांग्रेस नेता ने स्मृति ईरानी को घेरा, तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर पूछा सवाल

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
MCD में स्टैंडिंग कमिटी के 18वें सदस्य के चुनाव के खिलाफ AAP जाएगी सुप्रीम कोर्ट, जानें पूरा मामला
दिल्ली : ऑटो-कैब ड्राइवरों ने CNG पर सब्सिडी की मांग की, ऐसा न होने पर दी बेमुद्दत हड़ताल की चेतावनी
फादर्स डे पर बेटी को कांच की तरह काट डाला, दिल्ली में बाप की दरिंदगी से हर कोई हैरान
Next Article
फादर्स डे पर बेटी को कांच की तरह काट डाला, दिल्ली में बाप की दरिंदगी से हर कोई हैरान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com