
दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Election Result 2025) के नतीजे शनिवार को घोषित हो रहे हैं. चुनाव परिणाम में सबसे ज्यादा नजरें लगी थी कि पटपड़गंज सीट पर. इस सीट से आप के उम्मीदवार अवध ओझा को शिकस्त मिली है. इस सीट से भारतीय जनता पार्टी के रविंद्र सिंह नेगी ने जीत हासिल की. उन्हें 74060 वोट मिले. इस सीट पर नजरें इसलिए भी थी कि क्योंकि इस चुनाव से पहले मनीष सिसोदिया यहां से चुनाव लड़ते आ रहे थे. अबकी बार उन्होंने पटपड़गंज की जगह जंगपुरा से चुनाव लड़ा, जहां उन्हें भी हार का सामना करना पड़ा.

वोट काउंटिंग के दौरान ऐसा लम्हा आया, जब दो विरोधी एक-दूसरे से मिलकर खिलखिला उठे.
पार्टी | जीत | हार | किसको कितने वोट |
आम आदमी पार्टी | आप | 45988 | |
कांग्रेस | कांग्रेस | 16549 | |
बीजेपी | बीजेपी | 74060 | |
अन्य |
जीत के बाद क्या बोले बीजेपी उम्मीदवार
पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र से रवि नेगी ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से कहा, "ये जीत पीएम मोदी की है. पिछली बार आम आदमी पार्टी की सुनामी चल रही थी. उस सुनामी में मेरे जैसे मध्यम गरीब परिवार का आदमी मनीष सिसोदिया के सामने लड़ रहा था. उस सुनामी में भी हमने उनको छठी का दूध याद दिलाया था. लेकिन अब पटपड़गंज में हमने जीत दर्ज की है." उन्होंने कहा कि दिल्ली में 27 साल बाद भारतीय जनता पार्टी आई है. दिल्ली के जितने भी अधूरे काम हैं, वो अब पूरे होंगे. आप सरकार ने पिछले 12 सालों से दिल्ली के लोगों को जो गटर का पानी पिलाया है, उसे दूर करेंगे. सीवरेज की समस्या को ठीक करेंगे. झुग्गी-बस्तियों में जो नशा बिक रहा है, उस पर लगाम कसेंगे."
हार पर क्या बोले अवध ओझा
शिक्षा क्षेत्र से राजनीति में आए अवध ओझा दिल्ली के पटपड़गंज विधानसभा से पहली बार चुनाव लड़े, जहां पर उन्हें हार का सामना करना पड़ा. हार के बाद उन्होंने कहा, "हार-जीत कुछ नहीं होती है. पटपड़गंज में मेरी दूसरे नंबर की पोजीशन रही. मैंने पहली बार राजनीतिक सफर शुरू किया, जिसमें मेरी दूसरे नंबर की पोजीशन है और मैं इस उपलब्धि से बहुत खुश हूं." भाजपा की जीत को लेकर उन्होंने कहा, "ये जनता के जनार्दन का निर्णय है. जनता को जो निर्णय लेना था, वो उन्होंने लिया. जनता को ऐसा लगता है कि फेरबदल होना चाहिए. लंबे समय बाद दूसरी पार्टी को जिम्मेदारी मिलनी चाहिए, इसलिए ऐसा हुआ।" अवध ओझा ने अपनी आगे की रणनीति बनाने की बात कही.
पार्टी | उम्मीदवार | जीत | हार |
AAP | अवध ओझा | अवध ओझा | |
कांग्रेस | अनील कुमार | अनील कुमार | |
बीजेपी | रविंद नेगी | रविंद नेगी |

दिल्ली के पटपड़गंज सीट पर कब किसे मिली जीत?
पटपड़गंज सीट पर पिछले 7 विधानसभा चुनाव में से 4 बार कांग्रेस को जीत मिली थी. साल 1993 से लेकर 2008 तक लगातार 4 चुनावों में कांग्रेस के अशोक कुमार वालिया चुनाव जीतने में सफल रहे थे. 2013 से अब तक आम आदमी पार्टी का वर्चस्व इस सीट पर देखने को मिल रहा है. मनीष सिसोदिया ने तीन बार जीत दर्ज की. अब इस सीट पर आम आदमी पार्टी ने अवध ओझा को मैदान में उतारा है. भारतीय जनता पार्टी को इस सीट पर कभी भी जीत नहीं मिली है.
19 स्थानों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना
दिल्ली विधानसभा की 70 सीट के लिए हुए चुनाव की मतगणना शनिवार को 19 स्थानों पर कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई. दिल्ली की मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) एलिस वाज ने बताया कि मतगणना के लिए पर्यवेक्षकों और सहायकों, ‘माइक्रो-ऑब्जर्वर' और प्रशिक्षित सहायक कर्मियों समेत पांच हजार कर्मचारियों को तैनात किया गया है. सबसे पहले बेलैट पेपर की गिनती की गई और उसके 30 मिनट बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में दर्ज मतों की गणना शुरू हुई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं