दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने अपनी तीसरी टाउन हॉल मीटिंग के दौरान कहा कि अगले 5 साल के अंदर दिल्ली को प्रदूषण से निजात दिलाएंगे. उत्तर पूर्वी दिल्ली के दुर्गापुरी चौक पर टाउन हॉल मीटिंग के दौरान केजरीवाल से सुंदर नगरी के डॉक्टर आरिफ ने सवाल पूछा, 'हम प्रदूषण से बचने के लिए मास्क पहनते हैं यह हाल कब तक चलेगा.' इसके जवाब में केजरीवाल ने कहा, 'हमको दिल्ली में पॉल्यूशन और भी काम करना है इसलिए अगले 5 साल का मैंने अपना टारगेट रखा है कि अगले 5 साल के अंदर दिल्ली वालों को प्रदूषण से निजात दिलाएंगे होना चाहिए या नहीं होना चाहिए?'
Delhi Assembly Election: ठंडा रहा भाजपा का चुनाव से पहले बुलाया गया व्यापारी सम्मेलन
इस दौरान केजरीवाल ने दावा किया कि पिछले 5 साल के अंदर दिल्ली में प्रदूषण 25% कम हो गया है. इसके कई कारण केजरीवाल ने बताए पहला अब दिल्ली में 24 घंटे बिजली आ रही है जिसकी वजह से जनरेटर चलना अब दिल्ली में बंद हो गया है. दूसरा दिल्ली में पिछले 5 साल में 1100 एकड़ जमीन पर एक्स्ट्रा पेड़ लगाए. तीसरा, दिल्ली से बहुत सारे ट्रक गुड़गांव फरीदाबाद और बहादुरगढ़ के लिए निकला करते थे दिल से दिल्ली में प्रदूषण होता था, लेकिन केंद्र सरकार ने दिल्ली के चारों तरफ ईस्टर्न और वेस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे बनाया जिससे दिल्ली में 30 से 40 हज़ार ट्रक रोजाना आने कम हो गए.
रविशंकर प्रसाद ने कहा, दिल्ली में आयुष्मान योजना से लोगों को लाभ क्यों नहीं मिलने दिया जा रहा?
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री केजरीवाल अपनी हर टाउन हॉल मीटिंग के दौरान एक मुद्दा चुनते हैं जिसको अगले 5 साल के दौरान अपना लक्ष्य बताते हैं. यह मुद्दे आम आदमी पार्टी के मेनिफेस्टो यानी घोषणापत्र का हिस्सा होंगे. अभी तक केजरीवाल दिल्ली को साफ़ सुथरा-चमकदार बनाने और दिल्ली को ट्रैफिक की समस्या से निजात दिलाने का वादा अगले 5 साल के लिए कर चुके हैं. इन दोनों के बाद सोमवार को तीसरा वादा दिल्ली को प्रदूषण मुक्त करने का किया गया है.
दिल्ली चुनाव से पहले AAP की तैयारी, CM केजरीवाल ने की टाउन हॉल मीटिंग
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं