
दिल्ली में एक आर्मी मेजर पर मेड के साथ रेप का आरोप लगा है. कोर्ट के आदेश पर दिल्ली पुलिस ने 156(3) के तहत FIR दर्ज कर ली है. मेड का आरोप है कि इस घटना के कुछ दिन बाद उसके पति की मौत हो गई. इसे आत्महत्या बताया जा रहा है, लेकिन ये आत्महत्या नहीं है. घटना दिल्ली कैंट इलाके की है. जानकारी के मुताबिक पीड़िता और उसका पति मेजर गौरव के यहां डोमेस्टिक हेल्प की तरह काम करते थे और सर्वेंट क्वार्टर में रहते थे. आरोप है कि 12 जुलाई को मेजर ने पीड़िता के पति को किसी काम के बहाने से बाहर भेज दिया और उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया.
मेजर निखिल हांडा ने किचन नाइफ से काटा था शैलजा का गला, अहम सबूत मिले
इस दौरान जब उसका पति वापस पहुंचा तो उसने मेजर की इस हरकत को देख लिया. पीड़िता को उसके पति ने वापस अपने घर भेज दिया लेकिन वो खुद मेजर के यहां ही रह रहा था. घटना के कुछ समय बाद पीड़िता के पति की मौत हो गई. अब पीड़िता ने अपने पति की मौत को लेकर शक जताया है. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.
आरोपी मेजर निखिल हांडा फर्जी फेसबुक अकाउंट और डेटिंग साइट के जरिए महिलाओं से करता था 'दोस्ती'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं