विज्ञापन
This Article is From Apr 30, 2016

दिल्ली : महिला को खुदकुशी के लिए उकसाने के मामले में एक इंस्पेक्टर गिरफ्तार

दिल्ली : महिला को खुदकुशी के लिए उकसाने के मामले में एक इंस्पेक्टर गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: शनिवार को दिल्ली पुलिस के एक इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिसकर्मी पर उत्तरी दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में एक शादीशुदा महिला को खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगा है। डीसीपी (उत्तर) मधुर वर्मा ने बताया कि इंस्पेक्टर दिनेश कुमार बाहरी दिल्ली के विजय विहार थाना में थाना प्रभारी के पद पर तैनात थे। उन्हें आईपीसी की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाने) के तहत गिरफ्तार किया गया है।

एक अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले अपने घर में कथित तौर पर फांसी लगा कर खुदकुशी करने वाली महिला ने सुसाइड नोट में कुमार पर यह कदम उठाने का आरोप लगाया है। मामले की जांच शुरू की गयी और एक मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच के दौरान पता चला है कि मृतक महिला रामनिवास नाम के एक शख्स की पत्नी थी। विजय विहार इस इलाके में रामनिवास अपराधी के तौर पर जाना जाता है।

वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि थाने में बुलाये जाने के बाद एसएचओ ने रामनिवास की ‘बुरी तरह पिटाई’ की थी। इसके बाद उसे
अस्पताल में भर्ती कराया गया था। संयुक्त आयुक्त रैंक के अधिकारी के निर्देश पर कल रात सब्जी मंडी थाना में कुमार को पूछताछ के लिए लाया गया और आज सुबह गिरफ्तार कर लिया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली पुलिस, एसएचओ गिरफ्तार, इंस्पेक्टर राज, खुदकुशी के लिए उकसाने, Delhi Police, Sho Arrested, Inspector Raj, Suicide Case
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com