इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
सरकार ने मंगलवार को कहा कि डीआईएएल संचालित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (आईजीआईए) ने विगत साढ़े तीन वर्षों में यात्रियों के सामान की चोरी की कुल 157 वारदातों की खबर दी है जबकि वर्ष 2014 में ही ऐसी 67 शिकायतें प्राप्त हुई थीं.
नागर विमानन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्यसभा को बताया कि चोरी की वारदात कानून व्यवस्था का मामला है जो राज्यों का विषय है तथा नागर विमानन मंत्रालय इनकी सूचनाएं नहीं रखता.
उन्होंने कहा, 'वर्ष 2013, वर्ष 2014 और वर्ष 2015 तथा जून 2016 तक आईजीआईए दिल्ली में सूचित किये गये (पंजीकृत किये गये) चोरी के मामलों की संख्या क्रमश: 14, 67, 60 और 16 थी.’’
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
नागर विमानन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्यसभा को बताया कि चोरी की वारदात कानून व्यवस्था का मामला है जो राज्यों का विषय है तथा नागर विमानन मंत्रालय इनकी सूचनाएं नहीं रखता.
उन्होंने कहा, 'वर्ष 2013, वर्ष 2014 और वर्ष 2015 तथा जून 2016 तक आईजीआईए दिल्ली में सूचित किये गये (पंजीकृत किये गये) चोरी के मामलों की संख्या क्रमश: 14, 67, 60 और 16 थी.’’
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं