
जर्मन नागरिक बेंजामिन अब खतरे से बाहर है.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जर्मन नागरिक ने कश्मीरी गेट जाने के लिए रिक्शा
रास्ते में रिक्शेवाले ने अपने साथी को बिठाया
उसके बाद ब्लेडनुमा चाकू से मारकर घायल किया
इस बीच रास्ते में रिक्शे वाले ने एक और शख्स को बैठा लिया और लूटपाट के इरादे से ब्लेड नुमा चीज से विदेशी के चेहरे पर हमला किया. हमला होने के बाद विदेशी नागरिक फ्लाईओवर की तरफ भागा वहां कुछ लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया. जर्मन नागरिक फ़िलहाल खतरे से बाहर है. उसके चेहरे और पैर में कई जगह चोटें आई हैं.
इस मामले में पुलिस का कहना है कि दोनों ही आरोपियों के सुराग मिल गए हैं और इनकी पहचान कर ली गई है. वह रिक्शा भी बरामद हो गया है. फिलहाल पुलिस उन आरोपियों की तलाश कर रही है. पुलिस पूरे रास्ते की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है. इस मामले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दिल्ली पुलिस से पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है और दिल्ली सरकार को जर्मन नागरिक की पूरी मदद करने को कहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं