विज्ञापन
This Article is From Jan 03, 2019

पश्चिमी दिल्ली के मोती नगर में पंखे बनाने वाली फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद लगी आग, 7 लोगों की मौत

पश्चिमी दिल्ली के मोती नगर के सुशांत पार्क में पंखे बनाने वाली एक फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद लगी आग से 7 लोगों की मौत हो गई.

पश्चिमी दिल्ली के मोती नगर में पंखे बनाने वाली फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद लगी आग, 7 लोगों की मौत
दिल्ली के मोती नगर के सुदर्शन पाक इलाके में पंखे बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग.
नई दिल्ली:

पश्चिमी दिल्ली के मोती नगर के सुशांत पार्क में पंखे बनाने वाली एक फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद लगी आग से 7 लोगों की मौत हो गई. जबकि कुछ लोगों के अभी भी फंसे होने का अंदेशा है. फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. राहत और बचाव कार्य जारी है. पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक करीब पौने 9 बजे जानकारी मिली कि पंखे की फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ है. उन्होंने कहा कि अब तक 7 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है. 

 

 

उन्होंन कहा कि दमकल विभाग को कॉल मिली की सिलेंडर ब्लास्ट है. पुलिस का कहना है सिलेंडर फटा या कम्प्रेसर ये मलवे के हटने के बाद साफ होगा. बता दें कि ब्लास्ट के बाद इमारत का कुछ हिस्सा गिरा भी है. जिससे लोगों को निकालने का काम जारी है.

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) मोनिका भारद्वाज ने बताया, हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 लोगों को बचा लिया गया और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है. इमारत में भूतल और पहली मंजिल थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com