विज्ञापन
This Article is From Aug 18, 2016

पूर्वी दिल्‍ली के खुरेजी इलाके में बेकरी में विस्‍फोट, तीन लोगों की मौत, चार अन्‍य घायल

पूर्वी दिल्‍ली के खुरेजी इलाके में बेकरी में विस्‍फोट, तीन लोगों की मौत, चार अन्‍य घायल
  • तीन मंजिली बेकरी के ओवन में सुबह 5.15 बजे विस्फोट हुआ.
  • धमाके के वक्‍त बेकरी में 20 से अधिक मजदूर काम कर रहे थे.
  • हादसे में तीन कर्मचारियों राहुल, साजिद और दिलशाद की मौत हो गई.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली: पूर्वी दिल्ली की एक बेकरी में गुरुवार को विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई और चार घायल हो गए. यह घटना खुरेजी खास क्षेत्र में हुई.

अग्निशमन अधिकारी ने बताया, 'तीन मंजिली बेकरी के ओवन में सुबह 5.15 बजे विस्फोट होने की खबर मिली. उस समय बेकरी में 20 से अधिक मजदूर काम कर रहे थे.'

अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने के लिए अग्निशमन विभाग की पांच गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस के मुताबिक, यह विस्फोट इमारत की पहली मंजिल में हुआ, जहां ओवन रखा हुआ था.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में तीन कर्मचारियों राहुल, साजिद और दिलशाद की मौत हो गई, जबकि दो लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्‍ली, पूर्वी दिल्‍ली, खुरेजी इलाका, बेकरी ब्‍लास्‍ट, Delhi, East Delhi, Khureji Area, Bakery Blast
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com