विज्ञापन
This Article is From Mar 06, 2016

दिल्ली : तीन दिनों से गुमशुदा लड़की और लड़के के शव बरामद, दोनों नाबालिग थे

दिल्ली : तीन दिनों से गुमशुदा लड़की और लड़के के शव बरामद, दोनों नाबालिग थे
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली: तीन दिनों से गुमशुदा एक नाबालिग लड़की और नाबालिग लड़के का शव रविवार को पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार इलाके में रेलवे लाइन से बरामद किया गया। लड़के के परिजनों ने इसे झूठी शान के लिए हत्या का मामला बताया है। पुलिस ने प्रदीप कुमार (17) का सुसाइड नोट भी बरामद किया है।

पुलिस अधिकारी ने बताया, 'लड़का और उसकी 16 वर्षीय ट्यूशन दोस्त बुधवार की शाम से गुम हो गए थे। परिजनों ने शकरपुर पुलिस स्टेशन में उनकी गुमशुदगी की शिकायत भी दर्ज कराई थी।' पुलिस ने बताया कि किशोरी के कथित तौर पर लड़के के साथ प्रेम संबंध थे, जबकि लड़की के घरवाले इसके खिलाफ थे। उन्होंने बताया कि प्रदीप के परिजनों के आरोपों की जांच की जा रही है। परिजनों ने इसे झूठी शान के लिए हत्या का मामला बताया है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, शव बरामद, नाबालिग, आनंद विहार, Delhi, Dead Bodies, Minor, Anand Vihar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com