विज्ञापन
This Article is From Nov 10, 2018

दिल्ली महिला आयोग ने 95 वर्षीय महिला को बचाया

महिला हेल्पलाइन 181 पर शिकायत मिलने के बाद दिल्ली महिला आयोग की टीम शिकायतकर्ता के पास पहुंची. उन्होंने टीम को बताया कि उसकी मां 95 वर्ष की हैं व पूरी तरह से बिस्तर पर हैं.

दिल्ली महिला आयोग ने 95 वर्षीय महिला को बचाया
बुजुर्ग महिला को समय रहते मिली मदद
नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग (DCW) को महिला हेल्पलाइन 181 पर एक व्यक्ति ने कॉल करके शिकायत की कि उसकी 95 वर्षीय मां को उसकी पत्नी व ससुराल वालों द्वारा कैद किया गया है और उसके साथ मारपीट की जा रही रही है. व्‍यक्ति ने अनुरोध किया कि उसकी मां को तुरंत बचाया जाय और उनकी पत्नी के खिलाफ कार्रवाई की जाए. महिला हेल्पलाइन 181 पर शिकायत मिलने के बाद दिल्ली महिला आयोग की टीम शिकायतकर्ता के पास पहुंची. उन्होंने टीम को बताया कि उसकी मां 95 वर्ष की हैं व पूरी तरह से बिस्तर पर हैं. लगभग 3 महीने से वह अपनी मां को देख नहीं पा रहा है. उसने कहा कि शादी करने के बाद से ही उसका पत्नी के साथ वैवाहिक विवाद चल रहा है.

यह भी पढ़ें: DCW ने दिया नोटिस, दाती महाराज को गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही दिल्ली पुलिस?

शिकायतकर्ता ने बताया कि जब भी उसने अपनी मां से मिलने की कोशिश की है, तब-तब उसे स्थानीय पुलिस से मदद लेने के लिए मजबूर होना पड़ा क्योंकि उसकी पत्नी उसे घर में घुसने नहीं देती है. उसने बताया कि मां से मिलने की उम्मीद की किरण तब दिखी जब उसने एक समाचार में पढ़ा कि डीसीडब्ल्यू ने 50 वर्षीय की एक महिला को बचाया था, जिसको उसके भाई ने 2 साल तक घर में कैद कर रखा था. DCW टीम याचिकाकर्ता की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए उस स्थान पर गयी जहां पर बुजुर्ग महिला को रखा गया था. शख्‍स की पत्नी ने शुरुआत में डीसीडब्ल्यू टीम को घर में प्रवेश नहीं करने दिया.

यह भी पढ़ें: रेवाड़ी गैंगरेप की निंदा करते हुए हरियाणा के AAP चीफ नवीन जयहिन्द ने की अपमानजनक टिप्‍पणी

हालांकि, दिल्ली महिला आयोग की टीम द्वारा समझाने के बाद इस शर्त पर घर में आने की अनुमति दी कि उसका पति एक लिखित बयान देगा कि घर से अपनी मां को लेने के बाद वह फिर कभी घर वापस नहीं आएगा. शिकायतकर्ता ने शर्तों पर सहमति व्यक्त की और लिखित में दिया. जब DCW टीम और पुलिस ने कमरे में प्रवेश किया जहां 95 वर्षीय बुजुर्ग महिला को रखा गया था, वहां पर रेसक्यू करवाई गई महिला की हालत दयनिय थी. वह केवल कपड़े के एक पतले टुकड़े से ढकी हुई थी और उसे बिस्तर के पास रखी एक बाल्टी में खुद को राहत देना पड़ाता था. बुजुर्ग औरत बहुत बीमार लग रही थी इसलिए DCW टीम ने तुरंत एम्बुलेंस बुलवाई जिसके बाद बूढ़ी औरत को अस्पताल ले जाया गया.

यह भी पढ़ें: भाई ने जानवरों से भी बदतर हालात में कैद करके रखा बहन को, दिल्ली महिला आयोग ने छुड़ाया

डॉक्टर ने बताया है कि उसे गंभीर संक्रमण है जिसका इलाज अस्पताल द्वारा किया जा रहा है. 95 वर्षीय महिला अभी भी अस्पताल में भर्ती है. उनका बेटा और पोती उनकी देखभाल कर रहे हैं. दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति जयहिंद का कहना है कि, "वह बहुत दुखी है कि 95 वर्षीय महिला को ऐसी खराब परिस्थितियों में रखा गया था. आयोग उनके पुनर्वास पर काम करेगा.

VIDEO: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने तोड़ा अनशन

मैं दिल्ली की जनता से अपील करती हूं कि अगर वे किसी भी महिला को बीमार देखें तो तुरंत आयोग हेल्पलाइन 181 पर संपर्क करें." दिल्ली महिला आयोग की सदस्य वंदना सिंह ने बुजुर्ग महिला हाल चाल जानने के लिए उनसे शुक्रवार को मुलाकात भी की.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com