विज्ञापन
This Article is From Dec 23, 2021

कपिल सांगवान गैंग के अपराधी से दिल्ली पुलिस की मुठभेड़, गैंगवार के लिए आया हथियारों का जखीरा बरामद

बाहरी दिल्ली के कादीपुर गांव के पास एनकाउंटर में एक बदमाश को पकड़ा गया. पकड़े गए बदमाश की पहचान कपिल सांगवान उर्फ नंदू और ज्योति बाबा गैंग के गुर्गे सोमवीर के रूप में हुई.

कपिल सांगवान गैंग के अपराधी से दिल्ली पुलिस की मुठभेड़, गैंगवार के लिए आया हथियारों का जखीरा बरामद
एनकाउंटर के बाद बदमाश के पास से बरामद हुआ हथियारों का जखीरा
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस गैंगवार की घटना को रोकने में सफल रही. दिल्ली में बुधवार को हथियारों का जखीरा बरामद किया गया. इस खेप में 12 पिस्टल और 47 जिंदा कारतूस शामिल हैं. पुलिस के मुताबिक, हथियारों की ये जखीरा गैंगवार के लिए लाया गया था. पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने के बाद बाहरी दिल्ली के कादीपुर गांव के पास एनकाउंटर में एक बदमाश को पकड़ा गया है. बदमाश गोली लगने से घायल हो गया. उसके पास मौजूद बैगपैक से हथियार बरामद हुए. पकड़े गए बदमाश की पहचान कपिल सांगवान उर्फ नंदू और ज्योति बाबा गैंग के गुर्गे सोमवीर के रूप में हुई.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सोमवीर हरियाणा के झज्जर का रहने वाला है. नंदू गैंग और मंजीत महाल गैंग के बीच खूनी रंजिश चल रही है. इसी गैंगवार में ये हथियार इस्तेमाल होने थे. 

दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कपिल सांगवान एक फरार अपराधी है और उसके यूके में होने की आशंका है. सोमवीर उर्फ सिद्धार्थ के पास भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं. सूचना मिलने पर जब पुलिस ने इसे गिरफ्तार करने की कोशिश की तो उसने फायरिंग की. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक गोली सोमवीर के पैर में लगी. उसे अस्पताल में भर्ती में कराया गया है. वह हत्या के कई मामलों में शामिल रहा है. 

पुलिस अधिकारी ने कहा कि खूंखार अपराधी को पकड़ने के साथ ही गैंगवार की संभावित घटना को समय रहते रोक लिया गया है. उसके अन्य साथियों की भी तलाश की जा रही है. 

वीडियो: बहादुर शाह जफर की रिश्तेदार ने ठोका लाल किले पर दावा, कोर्ट ने कहा- 'इतने सालों से क्या कर रही थीं'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com