विज्ञापन
This Article is From Feb 20, 2021

नीति आयोग की बैठक में बोले CM केजरीवाल - मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में चीन को पीछे छोड़ सकता है भारत

सीएम केजरीवाल ने कहा, ''70 साल में हमने मैन्युफ़ैक्चरिंग पर ध्यान नहीं दिया. देश को मैन्युफ़ैक्चरिंग पर युद्ध स्तर पर काम करने की जरूरत है.''

नीति आयोग की बैठक में बोले CM केजरीवाल - मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में चीन को पीछे छोड़ सकता है भारत
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) - फाइल फोटो
नई दिल्ली:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) नीति आयोग की बैठक में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने मैन्युफैक्चरिंग के मसले पर बात की. सीएम केजरीवाल ने कहा, ''70 साल में हमने मैन्युफ़ैक्चरिंग पर ध्यान नहीं दिया. देश को मैन्युफ़ैक्चरिंग पर युद्ध स्तर पर काम करने की जरूरत है.''

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''मैन्युफ़ैक्चरिंग के क्षेत्र में भारत चीन को पीछे छोड़ सकता है. देश भर में बड़े स्तर पर मैन्युफ़ैक्चरिंग हब बनाए जाए, जहां सस्ता माल बनाने के लिए सारी सुविधाएं और टैक्स राहतें दी जाएं.''

उन्होंने कहा, ''ख़ासकर छोटे और मंझले उद्योगों को तवज्जो दी जाए. हमारे युवाओं के पास नए आइडिया हैं, भरपूर ऊर्जा है. उन्हें नए बिजनेस शुरू करने के लिए सभी सुविधाएं और कैपिटल दी जाए.''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: