विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2016

दिल्ली में ABVP नेताओं और शिक्षकों के बीच भिड़ंत, FIR दर्ज

दिल्ली में ABVP नेताओं और शिक्षकों के बीच भिड़ंत, FIR दर्ज
नई दिल्ली: रविवार को दौलत राम कॉलेज में बेहतर बुनियादी ढांचे एवं सुविधाओं की मांग को लेकर किए जा रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान एबीवीपी के सदस्यों एवं दिल्ली विश्वविद्यालय के शिक्षकों के एक समूह के बीच झड़प हो गई.

दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अनुसार डीयू छात्र संघ के अध्यक्ष सतेंद्र अवाना के नेतृत्व में बीजेपी की छात्र शाखा एबीवीपी के कुछ कथित सदस्यों ने शिक्षकों पर हमला किया और उनके खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करना आरंभ कर दिया. अवाना ने इन आरोपों का खंडन किया है.

दोनों समूहों ने आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किए जाने एवं दुर्व्‍यवहार किए जाने के संबंध में एक दूसरे के खिलाफ पुलिस में एफआईआर भी दर्ज कराई है.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, 'दोनों समूह वीसी के कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर रहे थे, उसी समय उनके बीच कहासुनी हो गई. स्थानीय पुलिस वहां मौजूद थी और उसने हालात काबू में कर लिए.'

उन्होंने ये भी कहा, ‘एबीवीपी ने अपनी शिकायतों में आरोप लगाया था कि विरोध प्रदर्शन में मौजूद कुछ लोगों ने कश्मीर के संबंध में भारत विरोधी नारेबाजी की जबकि डूटा ने आरोप लगाया कि एबीवीपी सदस्यों ने उन्हें नक्सली कहा था.' पुलिस के मुताबिक, दोनों ओर से शिकायतें मिल गई हैं और मामले की जांच चल रही है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दौलत राम कॉलेज, एबीवीपी, दिल्ली विश्वविद्यालय, Clash, ABVP, Delhi University, Daulat Ram College
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com