दिल्ली में इन दिनों पतंगबाजी का शौक सर चढ़ कर बोल रहा है. पतंगों से पेंच लड़ाए जा रहे हैं. पतंग से लोग आसमान छूना चाहते हैं, लेकिन ये शौक केवल इंसानो पर ही नहीं बल्कि बेजुबान पक्षियों पर भी भारी पड़ रहा है. वजह है पतंग उड़ाने के लिए प्रयोग होने वाला चाईनीज़ मांझा, जिसकी चपेट में आकर बीते 3 दिनों के अंदर 550 से ज्यादा पक्षी घायल हो चुके हैं, जबकि 200 से ज्यादा पक्षियों की मौत हो गयी है. दिल्ली के खुले आसमान में उड़ रहे परिंदों पर चाइनीज मांझा कहर बनकर टूटा रहा है. 13, 14,और 15 अगस्त इन तीन दिनों में चाईनीज मांझे की चपेट में आने से करीब 550 पक्षी घायल हो गए, जबकि इन्हीं तीन दिनों में करीब 200 पक्षियों की चाइनीज मांझे की चपेट में आने से मौत हो गई.
दिल्ली में बड़ा हादसा, चाइनीज़ मांझे की चपेट में आने से सिविल इंजीनियर की मौत
जो पक्षी घायल हुए हैं उनका दिल्ली के चांदनी चौक के चैरिटी बर्ड्स अस्पताल में इलाज चल रहा है.1913 में शुरू हुआ ये अस्पताल दिल्ली में पक्षियों के इलाज के लिए अकेला अस्पताल है. अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से हर रोज इलाके के लिए 70 से 80 पक्षी आ रहे हैं. परिंदों का इलाज कर रहे डॉक्टरों के मुताबिक 2018 के मुकाबले इस साल 15 अगस्त के मौके पर चाईनीज मांझे का शिकार ज्यादा पक्षी हुए हैं. जिसमे गौरैया, तोता, मैना, कबूतर, चील, और दूसरे पक्षी हैं. अधिकतर पक्षियों की गर्दन और पंख मांझे की चपेट में आए. इनमें ज्यादातर पक्षी ऐसे हैं जो अब शायद ही उड़ पाएं. बता दें कि दिल्ली में चाईनीज़ मांझे के प्रयोग और इसकी बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध है, लेकिन ये कई इलाकों में धड़ल्ले से बिकता है और बड़े पैमाने पर प्रयोग भी होता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं