विज्ञापन
This Article is From Aug 22, 2016

दिल्ली में तेजी से पांव पसार रहा है चिकनगुनिया | इसके लक्षण और बचाव के उपाय

दिल्ली में तेजी से पांव पसार रहा है चिकनगुनिया | इसके लक्षण और बचाव के उपाय
अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ी...
नई दिल्ली: दिल्ली में इस साल चिकनगुनिया के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है.सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में चिकनगुनिया के मरीजों की लंबी कतार लगी है, लेकिन हैरत की बात है कि दिल्ली के तीनों नगर निगमों ने 21 अगस्त तक चिकनगुनिया के सिर्फ 20 मामलों की जानकारी दी है जबकि AIIMS का दावा है कि अकेले जुलाई में चिकनगुनिया के 70 मरीज़ों का वहां इलाज हुआ है.डॉक्टरों का कहना है कि जांच के लिए ज़रूरी सुविधाओं के अभाव और महंगे उपचार की वजह से चिकनगुनिया के मामलों को दबाया जा रहा है.

क्या है चिकनगुनिया?
  • वायरल इंफ़ेक्शन
  • संक्रमित एडिस मच्छर के काटने से होता है
  • मच्छर पहले संक्रमित व्यक्ति को काटता है
  • फिर किसी स्वस्थ्य व्यक्ति को काटता है
  • इस तरह वायरस एक से दूसरे व्यक्ति तक

चिकनगुनिया के लक्षण
  • रोगी को तेज़ बुख़ार के साथ दर्द
  • हाथ और पैरों के जोड़ों में दर्द
  • बच्चों को उल्टी, मांसपेशियों में दर्द
  • गर्भवती महिलाओं के लिए बड़ा ख़तरा
  • शिशुओं-बुज़ुर्गों के लिए जानलेवा
  • जोड़ों का दर्द एक से दो हफ़्ते तक
  • कुछ मामलों में दर्द महीने भर तक
  • दस में से एक मामला गंभीर

चिकनगुनिया से बचाव
  • एडिस मच्छर ठहरे पानी में पैदा होता है
  • घर में कहीं भी पानी जमा न होने दें
  • कूलर को हर हफ़्ते साफ़ करें
  • बांह और पैरों को पूरी तरह ढकें
  • सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें

किसको कितने नोटिस?
  • राष्ट्रपति भवन: 52 नोटिस
  • सफदरजंग अस्पताल
  • AIIMS
  • लेडी हार्डिंग अस्पताल
  • दिल्ली गोल्फ़ क्लब
  • शिवाजी स्टेडियम
  • आकाशवाणी भवन
  • अशोका होटल
  • ताज मान सिंह होटल
  • करीब 50 दूतावास

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, चिकनगुनिया, Delhi, Chikenguniya