विज्ञापन
This Article is From Jan 21, 2016

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अब 27 जनवरी से जाएंगे मेडिकल लीव पर

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अब 27 जनवरी से जाएंगे मेडिकल लीव पर
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल अब 22 जनवरी की बजाय अब 27 जनवरी से अपना इलाज कराने बेंगलुरु जाएंगे। केजरीवाल को अपना इलाज कराने शुक्रवार से ही जाना था, लेकिन गणतंत्र दिवस के आयोजनों के चलते कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया है।

दिल्ली सीएम को पहले 25 जनवरी को छत्रसाल स्टेडियम में राज्य स्तर के गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेना होता है और इसके बाद राजपथ पर गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में शामिल होना होता है और बीते साल 26 जनवरी को जब केजरीवाल सीएम नहीं पूर्व सीएम थे तो उनको न्योता ना मिलने और बीजेपी की सीएम कैंडिडेट को न्योता मिलने पर विवाद सामने आया था।

असल में केजरीवाल लगातार खांसी और हाई ब्लड शुगर से अक्सर पीड़ित रहते हैं और सर्दियों में उनकी ये तक़लीफ़ और बढ़ जाती है। इसलिए नवम्बर के आखिरी से ही उनको अत्यधिक खांसी और हाई ब्लड शुगर चल रही है जिसके लिए उनका 22 दिसंबर से बेंगलुरु के प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र में 10 दिन के इलाज के लिए जाना तय था।

लेकिन दिसंबर के शुरू में ही ऑड-ईवन जैसा बड़ी योजना के ऐलान और उसकी तैयारियों के चलते केजरीवाल ने अपना इलाज एक महीना टाल दिया। अब केजरीवाल 27 जनवरी से 10 दिन के लिए मेडिकल लीव पर जाएंगे।

आपको बता दें कि बेंगलुरु में जहाँ केजरीवाल जा रहे हैं ये वही जगह है जहाँ केजरीवाल पिछले साल मार्च में गए थे और उसके बाद से उनकी तबियत और खांसी में राहत मिली थी।

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दि्ल्ली, अरविंद केजरीवाल, बेंगलुरु, इलाज के लिए छुट्टी, Delhi, Arvind Kejriwal, Bengaluru, Medical Leave
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com