विज्ञापन
This Article is From Apr 07, 2018

सीबीएसई पेपर लीक: तीन आरोपी हिमाचल से गिरफ्तार

पुलिस ने इन तीनों को 12वीं के इकोनॉमिक्स के हैंड रिटेन पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन तीनों को हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले से गिरफ्तार किया है. ये तीनों एक स्कूल के कर्मचारी हैं.

सीबीएसई पेपर लीक: तीन आरोपी हिमाचल से गिरफ्तार
फाइल फोटो
नई दिल्ली: सीबीएसई पेपर लीक मामले में दिल्‍ली पुलिस ने तीन और लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन तीनों को 12वीं के इकोनॉमिक्स के हैंड रिटेन पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन तीनों को हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले से गिरफ्तार किया है. ये तीनों एक स्कूल के कर्मचारी हैं.

आपको बता दें कि इससे पहले सीबीएसई पेपर लीक में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक अप्रैल को तीन लोगों को गिरफ्तार किया था, इसमें दो अध्यापक और एक ट्यूटर शामिल थे. 

उधर, झारखंड के एक कोचिंग सेंटर के दो निदेशकों, दसवीं-ग्यारहवीं के छात्रों समेत 12 लोगों को चतरा से गिरफ़्तार किया था. इसके अलावा पुलिस को इस मामले के व्हिसिल ब्लोअर के बारे में भी जानकारी मिली. गणित का पेपर लीक होने के बारे में किसी ने सीबीएसई की निदेशक को ईमेल के ज़रिए जानकारी दी थी. पुलिस ने इस शख़्स का पता लगाने के लिए गूगल से मदद मांगी थी.

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com