Delhi News: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI)ने पूर्वी दिल्ली की निगम पार्षद, आम आदमी पार्टी (AAP)की गीता रावत को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. खास बात यह है कि गीता रावत के पास रिश्वत की कमाई एक मूंगफली वाले के जरिये जाती थी. जानकारी के अनुसार, मूंगफली वाले सनाउल्लाह के पिता को इस बात का पता चला कि उनके बेटे को किसी ने पकड़ रखा है तो वह दौड़कर अपने बेटे के ठेले पर गए. पिता ने जब पूछा कि आपने मेरी बेटे को क्यों पकड़ा है तो उन्होंने कहा कि हम सीबीआई वाले हैं और अभी आपको पता चल जाएगा कि हमने आपके बेटे को क्यों पकड़ा है. बाद में पता चला कि निगम पार्षद गीता रावत, इस मूंगफली वाले के थ्रू ही रिश्वत के कमाई लिया करती थी. सीबीआई ने खास योजना बनाते हुए नोटों पर कलर लगा कर मूंगफली वाले को रुपये दिए. यह राशि जब मूंगफली वाला गीता रावत को देने गया तो सीबीआई ने रंगे हाथों पकड़ लिया. तलाशी के दौरान वही रंग लगे नोट बरामद किए गए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं