दिल्ली के द्वारका में चलती गाड़ी में अचानक आग लगने का मामले सामने आया है. फायर डिपार्टमेंट को सुबह 9:17 पर द्वारका अंडरपास के पास एक कार में आग लगने की कॉल मिली. आग लगने की सूचना मिलने पर फायर डिपार्टमेंट ने 2 फायर टेंडर को मौके पर भेजा. फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक आग पर कंट्रोल कर लिया गया है. गनीमत ये रही कि समय रहते कार ड्राइवर गाड़ी से सुरक्षित बाहर निकल गया.
दिल्ली: द्वारका अंडरपास के पास चलती कार बनी आग का गोला#Delhi | #Dwarka | #FireAccident pic.twitter.com/pSNicm1PUG
— NDTV India (@ndtvindia) September 30, 2024
सोशल मीडिया पर जो वीडियो आया है, उसमें दिखाई दे रहा है कि एक लाल रंग की कार में आग की भयंकर चपटे उठ रही है. वहीं कार से कुछ दूरी पर कुछ लोग भी खड़े दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है, उसे फ्लाईओवर से रिकॉर्ड किया गया है. इस वीडियो को कई लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है. कार में जिस तरह की आग लगी है, उसे देख कोई भी यकीनन डर जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं