विज्ञापन
This Article is From Dec 03, 2015

क्या हम चीन की तरह प्रदूषण पर तीन दिन में नियंत्रण पा सकते हैं?

क्या हम चीन की तरह प्रदूषण पर तीन दिन में नियंत्रण पा सकते हैं?
दिल्ली में प्रदूषण का दृश्य (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

प्रदूषण को लेकर चीन की राजधानी बीजिंग की हालत कम खतरनाक नहीं थी। एक वक्त बीजिंग का एयर क्वालिटी इंडेक्स 450 तक पहुंच चुका था जो बेहद खतरनाक था। कुछ एहतियात बरतने के बाद अब ये महज 30 तक आ चुका है, जो अपने आप में आदर्श है।

चीन की राजधानी बीजिंग की हालत सुधर रही है, लेकिन भारत की राजधानी दिल्ली की हालत बिगड़ रही है। दिल्ली के सबसे प्रदूषित इलाके आनंद विहार का एयर क्वालिटी इंडेक्स 703 है। वहीं बीजिंग के सबसे प्रदूषित इलाके लियू लियानज़िन का एयर क्वालिटी इंडेक्स 74 है। यानी दिल्ली का प्रदूषण तकरीबन 9 गुना है। दिल्ली के सबसे कम प्रदूषित इलाके मंदिर मार्ग का एयर क्वालिटी इंडेक्स 290 है। तो बीजिंग के हुआइरऊ इलाके का 30,  यानी दिल्ली से तकरीबन 9 गुना कम।

(चीन में प्रदूषण का दृश्य : फाइल फोटो)

अब सवाल है कि आखिर तीन दिन के भीतर बीजिंग की आबो हवा सुधरी कैसे? कंस्ट्रक्शन बंद, कारखाने बंद, हाइवे बंद, गाड़ियां बंद, स्कूल बंद

क्या दिल्ली में भी ये संभव है?

दरअसल प्रदूषण को लेकर एक ग्लोबल पैमाना होता है जिसमें रंग और रेंज के जरिए। 6 मानकों पर एयर क्वालिटी बताई जाती है।  हर पैमाने पर कुछ निर्देश होते हैं, लेकिन हमारे देश में ऐसा कुछ भी नहीं है।
 
वायु गुणवत्तारेंजरंग
अच्छा 0- 50हरा
ठीक-ठाक51-100पीला
संवेदनशील लोगों के लिए ख़राब 101-150नारंगी
सेहत के लिए ख़राब151-200लाल
सेहत के लिए बहुत खराब201-250बैंगनी
सेहत के लिए खतरनाक251-300मरून


जब सांसों में घुटन हो और दम घोंटू हवा बीमार कर रही हो तो सवाल है कि क्या बीजिंग की तर्ज पर हम इस तरह का अलार्म सिस्टम अपना सकते हैं? इसमें वक्त लग सकता है, लेकिन क्या वाकई हमारे पास कोई दूर की सोच है जिसपर अमल आज से अभी से मुमकिन हो सके।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रदूषण, चीन, भारत, बीजिंग, नई दिल्ली, Pollution, China, India, Beijing, New Delhi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com