विज्ञापन
This Article is From Jul 04, 2018

बुराड़ी कांड: ये है वो रजिस्‍टर जिसमें ललित ने लिखी थी पिता से सपने की बात

इस मामले में पुलिस का कहना है कि ललित के पिता का नाम गोपालदास नहीं बल्कि भोपालदास था और उसके पिता की मौत 10 नहीं बल्कि 12 साल पहले हुई थी.

बुराड़ी कांड: ये है वो रजिस्‍टर जिसमें ललित ने लिखी थी पिता से सपने की बात
मृतक ललित की फाइल फोटो
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने बुराड़ी में एक परिवार के 11 सदस्यों की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के सिलसिले में उसके 20 रिश्तेदारों से पूछताछ की है और जांच में मनोचिकित्सक की सहायता भी ले सकती है. मंगलवार को क्राइम ब्रांच ने एक बार फिर पूरे घर की तलाशी ली. घर से एक और रजिस्टर मिला है, जिससे पता चलता है कि ललित 2011 से अपने मृत पिता से सपने में बातचीत करता था, जिसे वो रजिस्टर में लिखता था. क्राइम ब्रांच के सीनियर अफ़सरों के मुताबिक, ललित अपने पूरे परिवार के साथ रोज़ाना दिन में तीन बार घर में ही एक विशेष पूजा करता था. ये पूजा सुबह 8 बजे, दोपहर 12 बजे और फिर रात 10 बजे होती थी. लंबे अरसे से घर में ये पूजा हो रही थी. पूरा परिवार ललित का अनुशरण करता था. 
 
burari

मृतक ललित के पिता भोपाल सिंह


बुराड़ी कांड: ललित के कहने पर परिवार के 10 लोगों ने दी जान, सबको लगता था 'पापा' आकर बचा लेंगे

वहीं पुलिस ने किसी स्वयंभू बाबा की संलिप्तता से इनकार किया है. पुलिस ने एक तीसरा रजिस्टर बरामद किया है जिसके नोट्स ‘मोक्ष’ ‘शून्य’ और ‘भगवान को रिझाने’ के बारे में है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने परिवार के बड़े बेटे समेत 20 रिश्तेदारों से पूछताछ की है. पुलिस ने मामले में किसी स्वयंभू बाबा की संलिप्तता से इनकार किया है और पुलिस इस मामले के ‘साझा मनोविकृति’ के आधार पर भी जांच कर रही है. इस बीच अपराध शाखा की टीम ने आज फिर मौके का निरीक्षण किया और टीम को एक रजिस्टर मिला जिसमें 2011 से प्रविष्टियां है. टीम ने इस परिवार को अंतिम बार जीवित देखने वाले डिलीवरी बॉय से भी पूछताछ की. इन लोगों के फंदे पर लटकने से पहले 30 जून को इस बॉय ने 20 रोटियां डिलीवरी की थी. 
 
burari
ललित के रजिस्‍टर के पन्‍ना

बुराड़ी कांड: 11 लोगों की मौत से एक घंटे पहले घर जाने वाले शख्‍स ने परिवार से की थी ये 'बात' 

इस मामले में पुलिस का कहना है कि ललित के पिता का नाम गोपालदास नहीं बल्कि भोपालदास था और उसके पिता की मौत 10 नहीं बल्कि 12 साल पहले हुई थी. इतना ही नहीं एनडीटीवी के पास 2013 के कुछ नोट्स मिले है. इस रजिस्‍टर के एक पन्‍ने में रविवार की सजा का जिक्र है. वहीं एक पन्‍ने पर लिखा के आज मेरे जाने के बाद परिवार कम रोशनी पर परिक्रम करनी है. इतना ही नहीं ललित के पिता भोपाल दास की फोटो भी सामने आई है. ललित अपने पिता भोपालदास से सपने पर बात करता था.
burari
ललित के 2013 के रजिस्‍टर के कुछ नोट्स 


बुराड़ी कांड: 11 पाइपों को लेकर एक और खुलासा, रिश्तेदार सुजाता ने बताई यह वजह...

आपको बता दें कि मृतकों की पहचान नारायण देवी (77), उनकी बेटी प्रतिभा (57) और दो बेटे भावनेश (50) और ललित भाटिया (45) के रूप में हुई है. भावनेश की पत्नी सविता (48) और उनके तीन बच्चे मीनू (23), निधि (25) और ध्रुव (15), ललित भाटिया की पत्नी टीना (42) और उनका 15 वर्ष का बेटा शिवम , प्रतिभा की बेटी प्रियंका (33) भी मृत मिले. प्रियंका की पिछले महीने ही सगाई हुई थी और इस साल के अंत तक उसकी शादी होनी थी.
 
burari
ललित के रजिस्‍टर का पन्‍ना

संबंधित खबरें 
बुराड़ी कांड: रिश्तेदारों ने 'तंत्र-मंत्र' की बात को किया खारिज, कहा- अंधविश्वासी नहीं था परिवार, यह हत्या है  
बुराड़ी कांड : घर की दीवार पर लगे 11 पाइपों का क्‍या है राज़...? देखें, खुशहाल परिवार की अनदेखी तस्‍वीरें
बुराड़ी केस : हत्या या आत्महत्या? इन 5 सवालों में छिपा है राज
बुराड़ी केस : करीबी का दावा- ललित मौनव्रत पर नहीं आवाज चली गई थी, खुदकुशी की बात भी नकारी
बुराड़ी के घर से मिले 11 शव: 2 रजिस्‍टरों में सामने आए 10 चौंकाने वाले खुलासे, समय और दिन पहले से था तय
Delhi के बुराड़ी में 11 की मौत: प्रियंका की सगाई का वीडियो आया सामने, 10 बातें

VIDEO: दिल्ली के बुराड़ी में 11 मौतों की सुलझती गुत्थी


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com