प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली:
दिल्ली में द्वारका के बिंदापुर इलाके में मोबाइल फोन को लेकर अपनी बहन से विवाद होने पर 17 वर्षीय एक किशोर ने रविवार को देसी पिस्तौल से कथित तौर पर खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि अस्पताल अधिकारियों ने शाम छह बजकर 18 मिनट पर पुलिस को घटना की जानकारी दी थी. उन्होंने बताया कि गोली से घायल गुलशन (17) को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि संदेह है कि गोली काफी करीब से चली थी.
यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में रहस्यमय परिस्थिति में छात्रा की मौत, फर्जी फेसबुक अकाउंट से परेशान करने का आरोप
पुलिस को गुलशन की जेब से चार कारतूस भी मिले हैं. अधिकारी ने मृतक के पिता रणबीर सिंह सिंह के हवाले से बताया कि कल रात गुलशन का उसकी बहन के साथ मोबाइल फोन को लेकर झगड़ा हुआ था और उसने अपनी बहन का फोन तोड़ दिया था. पुलिस ने बताया कि जिस पिस्तौल से गोली चली थी, वह बरामद कर ली गई है. उसमें दो गोलियां और थी.
VIDEO: स्कूल में केसर की मौत कैसे हुई?
उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में एक मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में रहस्यमय परिस्थिति में छात्रा की मौत, फर्जी फेसबुक अकाउंट से परेशान करने का आरोप
पुलिस को गुलशन की जेब से चार कारतूस भी मिले हैं. अधिकारी ने मृतक के पिता रणबीर सिंह सिंह के हवाले से बताया कि कल रात गुलशन का उसकी बहन के साथ मोबाइल फोन को लेकर झगड़ा हुआ था और उसने अपनी बहन का फोन तोड़ दिया था. पुलिस ने बताया कि जिस पिस्तौल से गोली चली थी, वह बरामद कर ली गई है. उसमें दो गोलियां और थी.
VIDEO: स्कूल में केसर की मौत कैसे हुई?
उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में एक मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं