
दिल्ली के पुल प्रह्लादपुर में मंगलवार को एक घर के अंदर पति और पत्नी खून से लथपथ मिले, दोनों को दरवाजा तोड़कर निकाला गया. बाद में अस्पताल ले जाते वक़्त दोंनों की मौत हो गयी. शुरुआती जांच में मामला हत्या और आत्महत्या का लग रहा है. पुलिस के मुताबिक मृतक का नाम आकाश और उसकी पत्नी बबली है. दोनों यूपी के रहने वाले थे और 6-7 साल पहले दोनों की शादी हुई थी. इनके एक छोटी बच्ची भी है जो वारदात के वक़्त स्कूल गई थी. पुलिस को जब पड़ोसियों ने जानकारी दी तो पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़कर दोनों को अंदर से निकाला.
पुलिस के मुताबिक घर का दरवाजा अंदर से बंद था. बबली यूपी में किसी विधायक की दूर की रिश्तेदार बताई जा रही है. पुलिस को शक है कि पहले आकाश ने पत्नी को चाकुओं से गोदा और फिर खुद पर हमला कर घायल कर लिया. हालांकि शवों के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद तस्वीर और साफ होगी.
पुलिस के मुताबिक जांच के बाद ही साफ होगा कि ये घटना कैसे हुई और इसके पीछे की वजह क्या है. आकाश नेहरू प्लेस इलाके में किसी दफ्तर में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं