विज्ञापन
This Article is From Sep 29, 2016

बंसल परिवार को प्रताड़ित किए जाने के आरोपों की जांच संयुक्त निदेशक करेंगे

बंसल परिवार को प्रताड़ित किए जाने के आरोपों की जांच संयुक्त निदेशक करेंगे
बीके बंसल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: खुदकुशी करने वाले कॉरपोरेट मामलों के महानिदेशक बीके बंसल की ओर से उनके परिवार को प्रताड़ित किए जाने के आरोप सामने आने के बाद शर्मिंदगी का सामना कर रही सीबीआई ने गुरुवार को एक संयुक्त निदेशक के स्तर के अधिकारी को इन आरोपों की जांच के लिए तैनात किया. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने सीबीआई निदेशक अनिल सिन्हा से कहा है कि वह 72 घंटे के भीतर इस मामले पर रिपोर्ट दें.

बंसल ने अपने कथित सुसाइड नोट में सीबीआई के एक डीआईजी स्तर के अधिकारी और तीन अन्य अधिकारियों पर आरोप लगाया है कि भ्रष्टाचार के आरोप में जुलाई महीने में उनकी गिरफ्तारी के बाद इन अधिकारियों ने उनकी पत्नी और बेटी को इस हद तक प्रताड़ित किया कि उन्होंने खुदकुशी कर ली.

बंसल और उनके बेटे ने बीते 27 सितंबर को कथित तौर पर खुदकुशी कर ली थी. बंसल ने 26 सितंबर की तिथि वाले कथित सुसाइड नोट में आरोप लगाया था कि सीमा शुल्क एवं उत्पादक शुल्क शाखा की भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी (डीआईजी) ने सत्तारूढ़ पार्टी के एक शक्तिशाली नेता से संबंध होने की धौंस
दिखाई थी.

सीबीआई के एक वरिष्ठ पूर्व अधिकारी ने नाम नहीं जाहिर होने की शर्त पर कहा कि सीबीआई में डीआईजी स्तर पर राजस्व सेवा का अधिकारी का होना विरली बात है क्योंकि आमतौर पर इसमें भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी होते हैं.

एनएचआरसी ने सीबीआई को नोटिस जारी किया
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने सीबीआई को एक नोटिस भेजा है और भ्रष्टाचार के मामले में आरोपी एक शीर्ष अधिकारी और उनके पुत्र के कथित सुसाइड नोट में लगे आरोपों पर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट तीन दिन में दाखिल करने को कहा. अधिकारी और उनके पुत्र ने एजेंसी के अधिकारियों पर परेशान करने का आरोप लगाया था.

आयोग ने गुरुवार को जारी किए गए एक बयान में "गहरी पीड़ा और दुख" जताया तथा कहा कि उसने मीडिया में आई उन खबरों पर स्वत: संज्ञान लिया है कि भ्रष्टाचार के एक मामले की जांच के दौरान सीबीआई के कुछ अधिकारियों द्वारा "मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित" किए जाने के कारण बंसल और उनके परिवार ने आत्महत्या कर ली. बयान के
अनुसार सीबीआई निदेशक को जारी किए गए नोटिस में लगाये गये आरोपों पर 72 घंटे के अंदर कार्रवाई रिपोर्ट सौंपे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com