विज्ञापन

दिल्‍ली में बैग चुराने वाले गिरोह का भंड़ाफोड़, जानें नीले और काले बैगों को ही क्‍यों बनाते थे टारगेट

पुलिस ने बताया कि 3 जुलाई को श्री माता वैष्णो देवी कटरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के एसी कोच A-1 से 5 बैग चोरी हो गए. पुलिस ने CCTV फुटेज खंगाले और पहाड़गंज के क्रिस्टल होटल तक पहुंची, जहां से तीन आरोपियों को दबोचा गया. 

दिल्‍ली में बैग चुराने वाले गिरोह का भंड़ाफोड़, जानें नीले और काले बैगों को ही क्‍यों बनाते थे टारगेट
दिल्‍ली पुलिस ने बैग लिफ्टर गैंग का भंडाफोड़ करते हुए चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है.
  • दिल्ली पुलिस ने अंतरराज्यीय बैग लिफ्टर गैंग का भंडाफोड़ किया है और चार चोरों को गिरफ्तार किया है.
  • गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी के 12 बैग और लाखों रुपये की नकदी बरामद हुई है.
  • यह शातिर भीड़भाड़ वाली ट्रेनों को निशाना बना थे और सिर्फ काले और नीले बैग ही चुराते थे.
  • आरोपी होटल स्टाफ को चकमा देने के लिए भी इसी रंग के बैग का उपयोग करते थे.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली :

दिल्‍ली पुलिस की रेलवे यूनिट ने एक अंतरराज्यीय बैग लिफ्टर गैंग का भंडाफोड़ करते हुए चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से चोरी के 12 बैग और नकदी समेत लाखों का सामान बरामद किया गया है. यह गैंग खास तौर पर उन्हीं ट्रेनों को निशाना बनाता था, जिनमें ज्यादा भीड़ होती थी. इनकी खासियत ये थी कि ये ब्लैक और ब्लू रंग के बैग ही चुराते थे, क्योंकि ये रंग भीड़ में आसानी से नजर नहीं आते थे और सीसीटीवी से बच जाते हैं. होटल स्टाफ को भी चकमा देने के लिए यही रंग चुना जाता था. 

पुलिस ने बताया कि 3 जुलाई को श्री माता वैष्णो देवी कटरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के एसी कोच A-1 से 5 बैग चोरी हो गए. शिकायत मिलने पर NDRS थाने में केस दर्ज हुआ. पुलिस टीम ने CCTV फुटेज खंगाले और पहाड़गंज के क्रिस्टल होटल तक पहुंची, जहां से तीन आरोपियों को दबोचा गया. 

पुलिस ने बताया कि गैंग के सदस्य खुद को कपड़े के व्यापारी बताकर स्टेशन के पास होटलों में रहते थे और दिनभर में कई बैग चोरी कर लाते थे. 

Latest and Breaking News on NDTV

ये हैं गिरफ्तार आरोपी

  1. अमित कुमार बिहार के वैशाली का निवासी है. वह पहले भी चोरी के केस में गिरफ्तार हो चुका है. 
  2. करन कुमार बिहार के बेगूसराय का निवासी है. पहले आर्म्स एक्ट में पकड़ा गया था और चोरी करते वक्त हथियार लेकर चलता था. 
  3. गौरव भी बिहार के बेगूसराय का निवासी है. वह भी चोरी में पकड़ा गया था और उसे कोर्ट ने भगोड़ा घोषित किया था. 
  4. पुनीत महतो भी बिहार के बेगूसराय का निवासी है. वह 10 साल से अपराध में सक्रिय था. चोरी के अलावा NDPS और आर्म्स एक्ट के केस में भी शामिल रहा है. 

आरोपियों के पास से ये मिला 

  • 3 ट्रॉली बैग (2 चोरी के साबित)
  • 4 पिट्ठू बैग
  • 5 हैंडबैग
  • 2 मोबाइल
  • 47,000 रुपये की नकदी

पुलिस ने पुनीत महतो को आनंद विहार स्टेशन से पकड़ा. उसके पास से भी 4 और संदिग्ध ट्रॉली बैग बरामद हुए हैं. 

स्‍टेशन पर वापस फेंक देते थे खाली बैग

पुलिस ने बताया कि यह आरोपी चोरी किए बैग को होटल में खाली कर वापस रेलवे स्टेशन लाकर फेंक देते थे, जिससे पहचान ना हो सके.  

साथ ही आरोपी चोरी का सामान ग्रे मार्केट में बेचने से पहले बदरपुर-फरीदाबाद बॉर्डर के पास बने सेफहाउस में छुपाते थे. साथ ही होटल में फर्जी नाम से रुकते थे और बार-बार फोन और सिम बदलते रहते थे. 

दिल्‍ली पुलिस ने यात्रियों से की यह अपील

दिल्ली पुलिस ने यात्रियों से सफर के दौरान अपने बैग पर नजर रखने की अपील की है. साथ ही रंग-बिरंगे, लॉक वाले और नाम-पते वाले बैगों का इस्‍तेमाल करने की भी सलाह दी है. साथ ही कहा है कि संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत 112 नंबर पर दें. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com