विज्ञापन
This Article is From Nov 08, 2020

ऑटो ड्राइवर ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, नोटों से भरा बैग वापस लौटाया

दिल्ली में एक ऑटो ड्राइवर अरविंद सिंह ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए एक शख्स के 60 हजार रुपयों से भरा बैग, और जरूरी दस्तावेज वापस लौटा दिए.

ऑटो ड्राइवर ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, नोटों से भरा बैग वापस लौटाया
ऑटो वाले कि ईमानदारी की तारीफ करते नहीं थक रहे नूरअफसर
नई दिल्ली:

दिल्ली में एक ऑटो ड्राइवर अरविंद सिंह ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए एक शख्स के 60 हजार रुपयों से भरा बैग, और जरूरी दस्तावेज वापस लौटा दिए. दरअसल ये यात्री ऑटो से उतरने के बाद बैग वाहन में ही भूल गया था. दक्षिणी पूर्वी दिल्ली के डीसीपी आर पी मीना का मुताबिक 6 नवंबर को अरविंद सिंह नाम का ऑटो ड्राइवर सनलाइट कॉलोनी पुलिस थाने में आया. ऑटो चालक ने बताया कि एक यात्री उसके ऑटो में हजरत निजामुद्दीन इलाके से बैठे, जिन्हें वो गांधी नगर तक ले गया था.

उसने बताया कि दोनों यात्री उतरने के बाद अपना एक बैग भूल गए, जिसमे कपड़ो की खरीद फरोख्त के कुछ बिल है और 50 हजार रुपये हैं. पुलिस ने बैग को अपने कब्जे में लेकर उन यात्रियों के बारे में पता लगाया, जिनका ये बैग था. जांच के दौरान पता लगा कि बैग मध्यप्रदेश के नूरअफ़सर नाम के शख्स का है. जो कपड़ो के व्यापार के लिए दिल्ली आता जाता रहता है. 

पुलिस ने नूर अफसर को बुला कर उसका बैग वापस कर दिया. ऑटो वाले कि इस ईमानदारी की नूर अफसर और पुलिस दोनो तारीफ कर रहे हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com