विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2016

महिला पत्रकारों के साथ छेड़छाड़ मामले में ऑटो-रिक्शा ड्राइवर गिरफ्तार

महिला पत्रकारों के साथ छेड़छाड़ मामले में ऑटो-रिक्शा ड्राइवर गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: दिल्ली के करोलबाग में एक प्रमुख अंग्रेजी दैनिक अखबार की दो महिला पत्रकारों के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ के सिलसिले में एक ऑटो-रिक्शा ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस उपायुक्त (मध्य) परमादित्य ने बताया कि छह अगस्त को करोलबाग थाना में एक शिकायत मिलने के बाद उत्त-पूर्व दिल्ली के नंद नगरी इलाके में विष्णु दत्त पुलिस के जाल में फंस गया.

एक प्रमुख अंग्रेजी दैनिक अखबार में काम करने वाली शिकायतकर्ता के साथ पांच अगस्त को दत्त ने छेड़छाड़ की. उसने महिलाओं को गाली दी और जब दोनों ने शोर मचाना शुरू किया तो मार्ग बदलने कोशिश की.

लड़कियों की सहायता के लिए आवाज सुनने के बाद नजदीक से गुजरने वाले कुछ लोगों ने हस्तक्षेप किया. दत्त ने उन्हें करोलबाग में हनुमान मूर्ति के नजदीक छोड़ दिया और फरार हो गया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, करोलबाग, महिला पत्रकार, छेड़छाड़, ऑटो-रिक्शा ड्राइवर, Auto Driver, Molestation, Women Journalists, Delhi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com