विज्ञापन
This Article is From Feb 21, 2018

मुख्य सचिव पर हमला मामला: पुलिस ने AAP विधायक प्रकाश जरवाल को हिरासत में लिया

दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री के आवास पर एक बैठक के दौरान आप विधायक अमानतुल्ला खान और अन्य ने उन पर हमला किया.

मुख्य सचिव पर हमला मामला: पुलिस ने AAP विधायक प्रकाश जरवाल को हिरासत में लिया
पुलिस ने AAP विधायक प्रकाश जरवाल को हिरासत में लिया
  • पुलिस ने AAP विधायक प्रकाश जरवाल को हिरासत में लिया
  • मुख्यमंत्री के आवास पर दिल्ली के मुख्य सचिव के साथ मारपीट का है आरोप
  • उन्हें उनके देवली स्थित आवास से हिरासत में ले लिया गया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: मुख्यमंत्री के आवास पर दिल्ली के मुख्य सचिव के साथ कथित तौर पर मारपीट करने वाले आप के विधायक प्रकाश जरवाल को हिरासत में ले लिया गया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि उन्हें उनके देवली स्थित आवास से हिरासत में ले लिया गया. इस बात की संभावना है कि उन्हें बाद में गिरफ्तार कर लिया जाएगा. दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री के आवास पर एक बैठक के दौरान आप विधायक अमानतुल्ला खान और अन्य ने उन पर हमला किया. 

यह भी पढ़ें: मुख्य सचिव से बदसलूकी के ख़िलाफ हड़ताल पर अफ़सर, कहा- जब तक कार्रवाई नहीं होती, काम नहीं करेंगे

प्रकाश की शिकायतों के आधार पर दिल्ली पुलिस ने खान और अन्य के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज कर ली है. इससे पहले, देवली के विधायक जरवाल और अंबेडनगर के आप विधायक अजय दत्त ने दावा किया कि नौकरशाह ने जातिसूचक टिप्पणियां कीं. 

VIDEO: मुख्य सचिव बदसलूकी मामला-दिल्ली पुलिस ने कोई कदम नहीं उठाया : आप

उन्होंने उनके खिलाफ दिल्ली पुलिस तथा राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग में एक शिकायत भी दर्ज कराई है.

(इनपुट : भाषा)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com