विज्ञापन
This Article is From Feb 17, 2016

सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया एक कार्टून ट्वीट, बीजेपी हुई नाराज

सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया एक कार्टून ट्वीट, बीजेपी हुई नाराज
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल एक बार फिर ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं। इस बार वह अपने ट्विटर हैंडल से एक दैनिक अखबार के कार्टून को ट्वीट करने के लिए चर्चा में आ गए। हैशटैग #KejriwalInsultsHanuman इसी वजह से ट्रेंड करने लगा था।

इस कार्टून में हिन्दुओं के देवता हनुमान को पीएम मोदी के पास उड़ते हुए दिखाया गया है। वह कह रहे हैं कि काम हो गया सर... अब सारा ध्यान जेएनयू पर चला गया है। इस कार्टून के जरिए कहा जा रहा है कि देश के तमाम मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए यह किया गया है। इसमें बताया गया है कि विधानसभा चुनाव, रुपये का गिरना, पठानकोट हमला, रोहित की आत्महत्या का मामला, बाजार में धीमापन आदि सभी मुद्दों से लोगों का ध्यान भटक गया है। अब सभी जेएनयू की ओर देख रहे हैं।

पीएम मोदी पर हमला करते हुए सीएम केजरीवाल इस मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेर रहे हैं।

उधर, ट्विटर पर तमाम लोगों ने केजरीवाल के इस ट्वीट के लिए उनकी काफी आलोचना की है। खासतौर पर बीजेपी से जुड़े नेताओं ने सीधा हमला बोला है और उन्हें हिन्दू देवी-देवताओं का अपमान करने के लिए हिन्दुओं से माफी मांगने के लिए कहा है।

बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि अगर पत्रिका शार्ली हेब्दो के दौरान कथित सेक्यूलर लोगों के विचार और लॉजिक अब देखे जाएं तो कम से कम केजरीवाल को सलाखों के पीछे डाल दिया जाना चाहिए था।

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा कि करोड़ों हिन्दू की भावनाओं को क्षति पहुंचाने के लिए केजरीवाल को माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जेएनयू विवाद से लेफ्ट के दोस्तों को खुश करने के लिए केजरीवाल ने ऐसा किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, अरविंद केजरीवाल, हनुमान, बीजेपी, ट्विटर, कार्टून, जेएनयू विवाद, Delhi, Delhi Airport, Hanuman, BJP, Twitter, Cartoon, JNU Dispute
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com