विज्ञापन
This Article is From Mar 05, 2016

अरविंद केजरीवाल अगले साल साहित्य महोत्सव में हिस्सा लेने जा सकते हैं पाकिस्तान

अरविंद केजरीवाल अगले साल साहित्य महोत्सव में हिस्सा लेने जा सकते हैं पाकिस्तान
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अगले साल पाकिस्तान की यात्रा कर सकते हैं, क्योंकि उन्होंने कराची साहित्य महोत्सव (केएलएफ) के सालाना जलसे में शिरकत करने का आमंत्रण स्वीकार कर लिया है।

एक कार्यक्रम में केएलएफ की निदेशक अमीना सईद ने केजरीवाल को मेहमान के तौर पर जलसे में आने का आमंत्रण दिया और मुख्यमंत्री ने कहा कि वह निश्चित तौर पर वहां जाएंगे।

उन्होंने कहा, 'मैं निश्चित जाऊंगा। हम एक-दूसरे से सीखेंगे। हम आपसे सीखेंगे और आप हमसे सीखेंगे।' केजरीवाल तालकटोरा स्टेडियम में 'कोअलिशन, ए फेस्टिवल ऑफ क्रिएटिविटी प्रोग्राम' पर एक कॉन्फ्रेंस में आगंतुकों से संवाद कर रहे थे। केजरीवाल के आमंत्रण स्वीकार करने पर सईद ने कहा कि वह बहुत खुश हैं और आयोजक उनकी भागीदारी के प्रति आशान्वित हैं।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com