दिल्ली के मरकज में आए जमाती लंबे वक्त तक क्वारेंटीन किए गए हैं.अब इन्हें अपने घरों की तरफ वापस भेजा जा रहा हैं. दिल्ली सरकार ने आदेश दिया है कि जमात में आए जिन लोगों पर केस दर्ज नहीं है उन्हें वापस भेजा जाए. अलग-अलग क्वारेंनटीन सेंटरों के करीब 700 जमातियों को एक विशेष ट्रेन के जरिये तमिलनाडु वापस भेजा जा रहा है. इन लोगों को पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से एक विशेष ट्रेन लेकर जा रही है. बता दें कि मरकज़ का मामला सामने आने के बाद 2000 से ज्यादा लोगों को वहां से निकाला गया था जो या तो क़वारन्टीन सेंटरों में थे या फिर अस्पतालों में थे.
बता दें कि दिल्ली सरकार ने पिछले हफ्ते सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे तबलीगी जमात के सदस्यों को क्वारेंटीन सेंटरों से छोड़ दें और यह भी सुनिश्चित करें कि वे अपने घरों के अलावा कहीं और नहीं जाएं, अधिकारियों से यह भी कहा गया है कि वे दिल्ली स्थित मरकज के कार्यक्रम में शामिल हुए दूसरे राज्यों के जमातियों को उनके निवास स्थान भेजने का भी इंतजाम करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं