विज्ञापन
This Article is From Jan 13, 2016

दिल्ली सरकार के दावों के उलट हवा की गुणवत्ता कम हुई : टेरी

दिल्ली सरकार के दावों के उलट हवा की गुणवत्ता कम हुई : टेरी
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली: दिल्ली में अपेक्षाकृत प्रदूषण कम होने के एक दौर के बाद फिर हवा की गुणवत्ता में कमी आई है, जबकि दिल्ली सरकार ने अपने ताजा आंकड़ों में दावा किया है कि वाहनों की संख्या कम होने से प्रदूषण कम हुआ है।

सरकार का दावा है कि दिल्ली में कल 17 में से 12 जगहों पर प्रदूषणकारी तत्वों (पीएम 2.5 और पीएम 10) पर निगरानी के दौरान आंकड़े दर्ज किए गए जो 200 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर थे।

हालांकि ‘द एनर्जी एंड रिसॉर्सेस इंस्टीट्यूट’ (टेरी) ने दावा किया कि पिछले सप्ताहांत में सामूहिक रूप से उत्सर्जन और मौसम संबंधी कारणों से वायु प्रदूषण में आई कमी के बाद एक बार फिर प्रदूषण बढ़ना शुरू हो गया है।

दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति के अनुसार त्रिनगर के फूल बाग में सबसे कम आंकड़ा 89 यूजी प्रति घन मीटर दर्ज किया गया, वहीं सर्वाधिक आंकड़ा बिजवासन का था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, प्रदूषण, दिल्ली सरकार, ऑड ईवन फॉर्मूला, टेरी, Delhi, Pollution, Odd Even Formula, Delhi Government, TERI
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com