नई दिल्ली:
दिल्ली सरकार ने रविवार को कहा कि शनिवार को शहर की हवा की गुणवत्ता में काफी सुधार हुआ। सरकार ने कहा कि दिल्ली में ऑड-ईवन स्कीम के लागू होने के बाद पहली बार तेज हवाएं चली और अच्छी धूप खिली, जिससे प्रदूषण फैलाने वाले कणों में औसत आंकड़े की तुलना में 50 फीसदी की कमी आई।
शहर के 18 अलग-अलग जगहों से नमूने इकट्ठा करने वाली दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) ने कहा कि श्वसन प्रणाली को नुकसान पहुंचाने वाले प्रदूषक कण पीएम 2.5 और पीएम 10 में क्रमश: 50 और 30 फीसदी की औसत कमी दर्ज की गई।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया, शनिवार को इन 18 जगहों पर पीएम 2.5 वायु प्रदूषण स्तर में 100 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से कम का आंकड़ा दर्ज किया गया, जो ऑड-ईवन स्कीम लागू होने के बाद के औसत आंकड़ों से 50 फीसदी कम है। विशेषज्ञों ने शनिवार को वायु की गुणवत्ता को 'मध्यम' श्रेणी का बताया था, जो दिल्ली में ठंड के मौसम के दौरान काफी दुर्लभ होता है।
शहर के 18 अलग-अलग जगहों से नमूने इकट्ठा करने वाली दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) ने कहा कि श्वसन प्रणाली को नुकसान पहुंचाने वाले प्रदूषक कण पीएम 2.5 और पीएम 10 में क्रमश: 50 और 30 फीसदी की औसत कमी दर्ज की गई।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया, शनिवार को इन 18 जगहों पर पीएम 2.5 वायु प्रदूषण स्तर में 100 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से कम का आंकड़ा दर्ज किया गया, जो ऑड-ईवन स्कीम लागू होने के बाद के औसत आंकड़ों से 50 फीसदी कम है। विशेषज्ञों ने शनिवार को वायु की गुणवत्ता को 'मध्यम' श्रेणी का बताया था, जो दिल्ली में ठंड के मौसम के दौरान काफी दुर्लभ होता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ऑड-ईवन स्कीम, सम-विषम योजना, दिल्ली सरकार, अरविंद केजरीवाल, प्रदूषण, Odd-even Scheme, Delhi Governmet, Arvind Kejriwal, Pollution