विज्ञापन
This Article is From Apr 29, 2018

एयर इंडिया की फ्लाइट में टेक्निकल खराबी के बाद कराई इमरजेंसी लैंडिंग

एयर इंडिया की फ्लाइट में टेक्निकल खराबी आने की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई.

एयर इंडिया की फ्लाइट में टेक्निकल खराबी के बाद कराई इमरजेंसी लैंडिंग
फाइल फोटो
नई दिल्ली: एयर इंडिया की फ्लाइट में टेक्निकल खराबी आने की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई. दिल्ली से उड़ान भरने के बाद आई थी खामी वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंडिंग करवाई गई

एअर इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा कि उड़ान संख्या एआई -825 ने 180 यात्रियों के साथ सुबह सवा दस बजकर 15 मिनट पर उड़ान भरी और दस बजकर 55 मिनट पर ‘आपात परिस्थितियों ’ में यह दिल्ली वापस आया और हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतर गया. उन्होंने कहा कि तकनीकी गड़बड़ी का सही कारण पता लगाने की कोशिश की जा रही है. 

यात्रियों को दूसरे विमान से भेजने की व्यवस्था की गई.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com