विज्ञापन
This Article is From Sep 17, 2016

दिल्ली : एम्स की डॉक्टर ने की आत्महत्या, दहेज के मामले का संदेह

दिल्ली : एम्स की डॉक्टर ने की आत्महत्या, दहेज के मामले का संदेह
नई दिल्ली: एम्स की एक डॉक्टर ने पूर्वी दिल्ली के आई.पी. एक्सटेंशन स्थित अपने फ्लैट पर कथित तौर पर खुद को कोई जहरीला इंजेक्शन लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मामले में शुक्रवार को कहा कि घटना में दहेज के कोण की जांच की जा रही है.

पुलिस ने बताया कि एम्स के एनेस्थीशिया विभाग में कार्यरत 30 वर्षीय डॉ. रितु बंगोती ने गुरुवार शाम आईपी एक्सटेंशन के कूर्मांचल अपार्टमेंट स्थित अपने फ्लैट पर यह कदम उठाया. इस बीच डॉक्टर के परिजनों ने उसके ससुराल जनों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है.

पुलिस उपायुक्त (पूर्व) ऋषीपाल सिंह ने कहा, 'लड़की के परिवार का बयान एसडीएम के सामने दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है. हमने धारा 304 बी (दहेज हत्या) के तहत आरोपों को भी जोड़ा है.' रितु ने कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा है, लेकिन पुलिस उसके परिवार वालों और पड़ोसियों से पूछताछ कर छानबीन कर रही है.

पुलिस के अनुसार लड़की का पति ब्रजेश पायलट है जिससे कई घंटे तक पूछताछ की गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. उन्होंने कहा कि लड़की अपने ससुराल में रहती थी. जब वह बहुत देर तक अपने कमरे से बाहर नहीं निकली तो परिवार के सदस्यों ने दरवाजा तोड़कर उसके शव को निकाला.

रितु की मौत की सूचना पुलिस को उसके भाई से मिली, जिसने पीसीआर को फोन किया था. महिला के कथित तौर पर अपने पति के साथ संबंध तनावपूर्ण थे. पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि दंपति के बीच पारिवारिक मुद्दों को लेकर अकसर झगड़े होते रहते थे.

अधिकारी के मुताबिक डॉक्टर के परिजनों का आरोप है कि उसके ससुराल वाले दहेज मांगते थे, जिसके चलते वह परेशान रहती थी. डॉ. रितु की तीन साल पहले शादी हुई थी और उनकी दो साल की एक बेटी भी है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एम्स, डॉक्टर, आई.पी. एक्सटेंशन, पूर्वी दिल्ली, जहरीला इंजेक्शन, आत्महत्या, दहेज, AIIMS, Doctor, Suicide, Suspected Case Of Dowry, IP Extension, Delhi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com