विज्ञापन
This Article is From Aug 13, 2016

स्वतंत्रता दिवस से पहले जामिया के हॉस्टलों में पुलिस की जांच पड़ताल, छात्रों ने विरोध में किया धरना प्रदर्शन

स्वतंत्रता दिवस से पहले जामिया के हॉस्टलों में पुलिस की जांच पड़ताल, छात्रों ने विरोध में किया धरना प्रदर्शन
नई दिल्ली: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के कई विद्यार्थियों ने शनिवार को आरोप लगाया कि उनके छात्रावासों में दिल्ली पुलिस द्वारा 'औचक निरीक्षण' किया गया. विद्यार्थियों ने इसका विरोध करते हुए धरना प्रदर्शन किया.

जहां विद्यार्थियों ने इसे 'छापेमारी' करार दिया, पुलिस अधिकारियों ने कहा कि यह नियमित जांच का हिस्सा था. स्वतंत्रता दिवस से पहले उस इलाके में यह जांच की जाती है.

एक प्रदर्शनकारी विद्यार्थी ने कहा, 'यह विद्यार्थियों के संवैधानिक अधिकारों का हनन है.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जामिया मिल्लिया इस्लामिया, छात्रावास, दिल्ली पुलिस, Independence Day, स्वतंत्रता दिवस, Police, Jamia Millia Islamia