विज्ञापन
This Article is From Dec 20, 2019

दिल्‍ली विधानसभा चुनाव के लि AAP ने लॉन्च किया चुनाव कैंपेन- 'लगे रहो केजरीवाल'

जिस तरह लोकसभा चुनाव 2014 में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए कैंपेन की पंचलाइन 'अबकी बार मोदी सरकार' थी ठीक उसी तरह 'लगे रहो केजरीवाल' कैंपेन लॉन्च किया गया है.

दिल्‍ली विधानसभा चुनाव के लि AAP ने लॉन्च किया चुनाव कैंपेन- 'लगे रहो केजरीवाल'
इस कैंपेन की पंचलाइन है 'लगे रहो केजरीवाल'
नई दिल्‍ली:

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 (Delhi Assembly Election 2020) के लिए दिल्ली की सत्ताधारी पार्टी आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपना चुनावी कैंपेन (AAP election campaign) लॉन्च कर दिया है. इस कैंपेन की पंचलाइन है 'लगे रहो केजरीवाल.' आम आदमी पार्टी ने यह कैंपेन देश के मशहूर पेशेवर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashan kishor) की एजेंसी I-PAC के सहयोग से लॉन्च किया है. जिस तरह लोकसभा चुनाव 2014 में नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को प्रधानमंत्री बनाने के लिए कैंपेन की पंचलाइन 'अबकी बार मोदी सरकार' थी ठीक उसी तरह 'लगे रहो केजरीवाल' कैंपेन लॉन्च किया गया है. इस कैंपेन की पहली किस्त के तहत जो स्लोगन लॉन्च किया गया है वो है 'अच्छे बीते 5 साल, लगे रहो केजरीवाल.' स्लोगन में आगे समय के हिसाब से 'लगे रहो केजरीवाल' हमेशा रहेगा.

अरविंद केजरीवाल और प्रशांत किशोर का हाथ मिलाना, नजर में दिल्ली; कहीं और है निशाना!

दिल्ली के आईटीओ स्थित आम आदमी पार्टी के मुख्यालय में आयोजित किए गए लॉन्च कार्यक्रम के दौरान आम आदमी पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता, विधायक और दिल्ली सरकार के सभी मंत्री मौजूद थे. हालांकि खुद राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस कार्यक्रम में मौजूद नहीं थे. कैंपेन को लॉन्च करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा 'ये कैंपेन "अच्छे बीते 5 साल, लगे रहो केजरीवाल" आज हम लॉन्‍च कर रहे हैं. यह बात हम नहीं कह रहे बल्कि यह बात जनता के बीच से निकल कर आ रही है कि 5 साल बहुत अच्छे बीते हैं इसलिए आने वाले 5 साल के लिए भी दोबारा से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ही बनने चाहिए.'

JDU नेता प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर NRC को लेकर कहीं ये बात...

मनीष सिसोदिया ने बताया कि इस कैंपेन के तहत 21 और 22 सितंबर को दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में पद यात्राएं निकाली जाएंगी. 24 दिसंबर को पार्टी दिल्ली की केजरीवाल सरकार के 5 साल के कामकाज पर रिपोर्ट कार्ड जारी करेगी. इसके बाद 25 दिसंबर से आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता इस रिपोर्ट कार्ड को लेकर दिल्ली के 35 लाख घरों में जाएंगे और प्रचार करेंगे. इसके अलावा पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता दिल्ली के अंदर 700 मोहल्ला सभा करेंगे. पार्टी के वरिष्ठ नेता 7 बड़ी टाउन हॉल मीटिंग भी करेंगे.

VIDEO: प्रशांत किशोर ने मिलाया अरविंद केजरीवाल से हाथ, दिल्ली विधानसभा चुनाव में करेंगे साथ काम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिल्ली : तिलक नगर के घर में मिला जिम ट्रेनर और उनकी दोस्त का शव, जांच जारी
दिल्‍ली विधानसभा चुनाव के लि AAP ने लॉन्च किया चुनाव कैंपेन- 'लगे रहो केजरीवाल'
'तलवार, फरसा, डंडा से हमला, SLR और MP-5 गन लूटने की कोशिश; 40 कारतूस छीने': लाल किले की FIR 
Next Article
'तलवार, फरसा, डंडा से हमला, SLR और MP-5 गन लूटने की कोशिश; 40 कारतूस छीने': लाल किले की FIR 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com