विज्ञापन
This Article is From Sep 24, 2016

एसीबी ने कपिल मिश्रा से जल बोर्ड टैंकर घोटाले की जांच में शामिल होने को कहा

एसीबी ने कपिल मिश्रा से जल बोर्ड टैंकर घोटाले की जांच में शामिल होने को कहा
कपिल मिश्रा की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली: दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के पानी टैंकर के कथित घोटाले की जांच कर रहे भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने दिल्ली के जल मंत्री कपिल मिश्रा से मामले की जांच में शामिल होने को कहा है. एसीबी ने इस साल जून में दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को आरोपी बनाते हुए 400 करोड़ रुपये के कथित घोटाले की जांच के सिलसिले में मामला दर्ज किया था.

एसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'हमने दिल्ली के जल मंत्री और दिल्ली जल बोर्ड के प्रमुख कपिल मिश्रा को पत्र भेजकर उनसे जांच में शामिल होने को कहा है, क्योंकि वह मामले में एक शिकायतकर्ता हैं.' मिश्रा ने इसे लेकर ट्विटर पर लिखा कि उन्हें एसीबी से एक 'प्रेम पत्र' मिला है.

एसीबी को 'घोटाले' के संबंध में दो शिकायतें मिली हैं. इनमें से एक मिश्रा और दूसरी भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता ने दायर की थी. एसीबी ने इससे पहले घोटाले के संबंध में गत 4 जुलाई को कपिल मिश्रा से पूछताछ की थी. मिश्रा ने कहा कि वह जांच एजेंसी द्वारा मांगे गए सभी ब्योरे पहले ही पेश कर चुके हैं.

एसीबी ने 22 सितंबर को उन्हें पत्र भेजा था जिसके जवाब में मिश्रा ने कहा, 'जिस दिन एसीबी के सात अधिकारियों ने मुझसे एक आरोपी की तरह कई घंटे पूछताछ की थी, उस दिन मैंने मौखिक और लिखित तौर पर उनके सभी सवालों के जवाब दे दिए थे.' जल मंत्री ने कहा कि एक शिकायतकर्ता के रूप में उन्हें एसीबी के इरादे पर 'संदेह' है जिस पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का 'दबाव' है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कपिल मिश्रा, जल बोर्ड टैंकर घोटाला, दिल्ली, एसीबी, अरविंद केजरीवाल, दिल्ली सरकार, Kapil Mishra, Water Tanker Scam, Delhi, ACB, Arvind Kejriwal
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com