विज्ञापन
This Article is From Feb 13, 2016

केजरीवाल का 'जादू' पड़ा फीका, अभी चुनाव हों तो AAP गंवा देगी कई सीटें : सर्वे

केजरीवाल का 'जादू' पड़ा फीका, अभी चुनाव हों तो AAP गंवा देगी कई सीटें : सर्वे
नई दिल्ली: एक ताजा सर्वेक्षण में कहा गया है कि यदि दिल्ली में अभी चुनाव हो जाएं तो सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी फिर से सत्ता में आ जाएगी, लेकिन अपने पिछले कमाल को नहीं दोहरा पाएगी। सर्वेक्षण के अनुसार आम आदमी पार्टी का जादू कुछ फीका पड़ गया है। बीजेपी को 20 से ज्यादा सीटें मिल सकती हैं, लेकिन कांग्रेस के लिए हालात अब भी नहीं बदले हैं।

ताजा सर्वेक्षण के अनुसार आम आदमी पार्टी को 47 फीसदी मतों के साथ 48 सीटें मिलेंगी। इसमें यह भी कहा गया है कि बीजेपी पिछले विधानसभा चुनाव के निराशाजनक प्रदर्शन के मुकाबले कहीं बेहतर प्रदर्शन करेगी।

एबीपी न्यूज-नील्सन के सर्वेक्षण के अनुसार बीजेपी को आज चुनाव होने पर दिल्ली में 22 सीटें मिलेंगी जो 2015 में केवल तीन सीटें ही जीत पाई थी। सर्वेक्षण के अनुसार पिछले विधानसभा चुनाव में शून्य पर रहने वाली कांग्रेस फिर से शून्य पर ही रहती दिख रही है।

इसके मुताबकि 35 प्रतिशत लोगों ने दिल्ली की 'आप' सरकार के प्रदर्शन को अच्छा और करीब 15 प्रतिशत लोगों ने इसे बहुत अच्छा बताया। 30 प्रतिशत लोगों ने सरकार के कामकाज को औसत और 19 प्रतिशत लोगों ने खराब या बहुत खराब बताया।

मुख्यमंत्री के रूप में अरविंद केजरीवाल को 33 प्रतिशत लोगों ने अच्छा बताया, जबकि 14 प्रतिशत लोगों ने उनके प्रदर्शन को बहुत अच्छा करार दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com