विज्ञापन
This Article is From Sep 11, 2016

'आप' विधायक सोमनाथ भारती के खिलाफ एम्स के गार्डों से मारपीट का मामला दर्ज

'आप' विधायक सोमनाथ भारती के खिलाफ एम्स के गार्डों से मारपीट का मामला दर्ज
आप विधायक सोमनाथ भारती (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली के हौजखास इलाके में आम आदमी पार्टी के एमएलए सोमनाथ भारती के खिलाफ मारपीट और उपद्रव फैलाने का मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस के मुताबिक 9 सितंबर को सोमनाथ भारती अपने समर्थकों के साथ एक जेसीबी मशीन लेकर एम्स पहुंच गए और बाउंड्री वॉल पर लगी फेंसिंग हटाने लगे. जब वहां मौजूद गार्डों ने उन्हें बताया कि ये सरकारी संपत्ति है और यहां इस तरह की कार्रवाई नहीं की जा सकती है, तो सोमनाथ और उनके समर्थकों ने गार्डों के साथ मारपीट की.

एम्स के चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर की शिकायत पर पुलिस ने विधायक और उनके समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जेसीबी मशीन भी जब्त कर ली है. पुलिस के मुताबिक 6 गार्डों को चोट आई है. उनके बयान भी कोर्ट में दर्ज कराए जा रहे हैं. पुलिस इस मामले में विधायक और उनके समर्थकों को जल्दी ही गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सोमनाथ भारती, आप विधायक, एम्स, गार्ड से मारपीट, हौज खास, दिल्ली पुलिस, Somnath Bharti, AAP MLA, AIIMS, Hauz Khas, Delhi Police
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com