
आप विधायक सोमनाथ भारती (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
एम्स की बाउंड्री वॉल पर लगी फेंसिंग हटाने पहुंचे थे भारती
पुलिस के मुताबिक एम्स के 6 गार्डों को चोट लगी है
जल्द गिरफ्तार किए जा सकते हैं भारती और उनके समर्थक
पुलिस के मुताबिक 9 सितंबर को सोमनाथ भारती अपने समर्थकों के साथ एक जेसीबी मशीन लेकर एम्स पहुंच गए और बाउंड्री वॉल पर लगी फेंसिंग हटाने लगे. जब वहां मौजूद गार्डों ने उन्हें बताया कि ये सरकारी संपत्ति है और यहां इस तरह की कार्रवाई नहीं की जा सकती है, तो सोमनाथ और उनके समर्थकों ने गार्डों के साथ मारपीट की.
एम्स के चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर की शिकायत पर पुलिस ने विधायक और उनके समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जेसीबी मशीन भी जब्त कर ली है. पुलिस के मुताबिक 6 गार्डों को चोट आई है. उनके बयान भी कोर्ट में दर्ज कराए जा रहे हैं. पुलिस इस मामले में विधायक और उनके समर्थकों को जल्दी ही गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सोमनाथ भारती, आप विधायक, एम्स, गार्ड से मारपीट, हौज खास, दिल्ली पुलिस, Somnath Bharti, AAP MLA, AIIMS, Hauz Khas, Delhi Police