दिल्ली के नेबसराय इलाके में एक डॉक्टर की खुदकुशी के मामले में गिरफ्तार किए गए आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक प्रकाश जरवाल को अदालत ने 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. दिल्ली पुलिस ने जरवाल की 10 दिन की रिमांड मांगी थी लेकिन अदालत ने 4 दिन की ही रिमांड मंजूर की. दिल्ली पुलिस ने शनिवार को देवली से आम आदमी पार्टी के विधायक प्रकाश जरवाल को गिरफ्तार किया था. कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर ज़मानती वारंट जारी किया था. जरवाल के एक सहयोगी कपिल नागर को भी गिरफ्तार किया गया था.
18 अप्रैल को दिल्ली के नेब सराय इलाके में 52 साल के डॉक्टर राजेन्द्र सिंह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. मृतक के पास से 2 पेज का सुसाइड नोट मिला था जिसमें उसने आत्महत्या के लिए इलाके के विधायक प्रकाश जरवाल और उसके सहयोगी कपिल को जिम्मेदार ठहराया था. पुलिस ने आप विधायक और उसके सहयोगी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था.
पुलिस के मुताबिक नेब सराय में रहने वाले डॉक्टर राजेन्द्र सिंह ने शनिवार सुबह तड़के फांसी लगा ली, डॉक्टर राजेन्द्र के एक किरायेदार ने जब सुबह उन्हें लटके हुए देखा तो उनके घरवालों को इसकी सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद किया और मौके से एक 2 पेज का सुसाइड नोट भी बरामद किया जिसमें मृतक ने मौत के लिए देवली से आप विधायक प्रकाश जरवाल और उसके सहयोगी कपिल नागर को जिम्मेदार ठहराया है. पुलिस ने एक डायरी भी बरामद की जिसमें लिखा है कि मेरा इस इलाके में एक क्लीनिक है और मेरे कुछ वाटर टैंकर दिल्ली जल बोर्ड में किराए से चलते थे, लेकिन एमएलए प्रकाश और उसका सहयोगी कपिल नागर मुझसे हर टैंकर के हिसाब से पैसे मांगने लगे, कुछ पैसे दिये भी गए लेकिन बाद में मेरे सभी टैंकर प्रकाश जरवाल ने दिल्ली जल बोर्ड से हटवा दिए. फिर मैंने ओखला में दिल्ली जल बोर्ड के लगवाए वहां से भी प्रकाश जरवाल ने टैंकर हटवा दिए और मुझे प्रकाश जरवाल और उसका सहयोगी जान से मारने की धमकी देने लगे, उनकी धमकियों से मेरा जीना मुश्किल हो गया गया,पुलिस ने एक ऑडियो भी बरामद किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं