विज्ञापन
This Article is From Mar 01, 2018

AAP विधायक प्रकाश जारवाल ने जमानत के लिए HC का दरवाजा खटखटाया

आम आदमी पार्टी के विधायक प्रकाश जारवाल की जमानत याचिका सत्र अदालत द्वारा खारिज किए जाने के एक दिन बाद आज उन्होंने दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया.

AAP विधायक प्रकाश जारवाल ने जमानत के लिए HC का दरवाजा खटखटाया
दिल्ली उच्च न्यायालय (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के विधायक प्रकाश जारवाल की जमानत याचिका सत्र अदालत द्वारा खारिज किए जाने के एक दिन बाद आज उन्होंने दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया. दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ कथित तौर पर मारपीट करने के मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया है.

यह भी  पढ़ें: केजरीवाल ने कराई कैबिनेट बैठक की वीडियो रिकॉर्डिंग, मुख्य सचिव ने कहा- इसको जारी ना करें

न्यायमूर्ति मुक्ता गुप्ता के समक्ष कल जमानत याचिका पर सुनवाई हो सकती है. जारवाल को कल दूसरी बार जमानत देने से इंकार करते हुए अदालत ने कहा था कि इस तथ्य से इंकार नहीं किया जा सकता कि विधायक ने 56 वर्षीय नौकरशाह की ‘‘गरिमा का खुलेआम उल्लंघन’’ किया जो ‘‘ईमानदारी से काम कर रहे थे.’’ 

VIDEO: पुलिस कमिश्‍नर से मिलेंगे AAP नेता
20 फरवरी को गिरफ्तार हुए देवली के विधायक मामले में फिलहाल 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं. इस मामले में एक और विधायक अमानतुल्ला खान भी सलाखों के पीछे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com