
ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'मुझे लगता है ये सब बीजेपी के इशारे पर हो रहा है'
अटकलें हैं कि केजरीवाल पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक के पद से हट सकते हैं
इस हमले के बाद पार्टी के भीतर कलह और बढ़ने की संभावना है
अमानतुल्लाह खान ने मीडिया को बयान जारी कर कहा कि "कुमार विशवास जी आम आदमी पार्टी को हड़पना चाहते हैं और तोड़ना चाहते हैं. वो अपने घर विधायकों को बुलाकर बुलाकर ये कह रहे हैं कि मुझे पार्टी का संयोजक बनवाओ नहीं तो बीजेपी में चलो, बीजेपी हर एक को 30 करोड़ देने के लिए तैयार है, ऐसा ही योगेंद्र यादव जी चाहते थे. मुझे लगता है ये सब बीजेपी के इशारे पर हो रहा है. इस काम के लिए इन्होंने 4 विधायक छोड़े हुए हैं. इन चारों विधायकों का ये काम है कि वो विधायकों को कुमार जी के घर ले जाते हैं, ऐसा मुझसे 10 विधायकों ने बताया. शनिवार को एक मंत्री के यहां चारों विधायकों की मीटिंग भी हुई.'
आपको बता दें कि इससे पहले केवल ये अटकलें लग रही थीं कि क्या अरविंद केजरीवाल पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक के पद से हट सकते हैं और कुमार विश्वास पार्टी के संयोजक का पद संभाल सकते हैं. लेकिन आप विधायक के कुमार विश्वास पर सीधे और बड़े हमले से पार्टी के भीतर कलह और बढ़ने की संभावना है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं