आप विधायक करतार सिंह तंवर (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
आयकर विभाग ने आप पार्टी के विधायक करतार सिंह तंवर के घर पर छापा मारा है। छतरपुर से आप के विधायक करतार सिंह तंवर समेत कई लोगों के यहां छापा मारा गया है। छापा करतार सिंह के फतेहपुर बेरी के फार्म हाउस पर पड़ा है।
जिन लोगों पर छापा मारा गया है वे सभी प्रॉपर्टी से जुड़े काम करते हैं। इनमें से कुछ लोगों के फॉर्म हाउस राधेमोहन ड्राइव में है। यहां भी IT की रेड अभी चल रही है। करतार सिंह पहले दिल्ली जलबोर्ड में इंजीनियर थे। वीआरएस लेकर राजनीति में आए और प्रॉपर्टी की खरीद फरोख्त में करोड़ों कमाए। इनके खिलाफ पहले भी कई शिकायतें दिल्ली के लोकायुक्त के पास की जा चुकी है।
आम आदमी पार्टी नेता आशुतोष ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा, "सुबह सुबह हमारे छत्तरपुर विधायक के यहां इस तरह छापा मारा गया जैसे कोई बहुत बहुत बड़ा मनी लॉन्ड्रिंग का मामला हो, विजय माल्या के यहां तो उस तरह की रेड नहीं की गई थी?"
जिन लोगों पर छापा मारा गया है वे सभी प्रॉपर्टी से जुड़े काम करते हैं। इनमें से कुछ लोगों के फॉर्म हाउस राधेमोहन ड्राइव में है। यहां भी IT की रेड अभी चल रही है। करतार सिंह पहले दिल्ली जलबोर्ड में इंजीनियर थे। वीआरएस लेकर राजनीति में आए और प्रॉपर्टी की खरीद फरोख्त में करोड़ों कमाए। इनके खिलाफ पहले भी कई शिकायतें दिल्ली के लोकायुक्त के पास की जा चुकी है।
आम आदमी पार्टी नेता आशुतोष ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा, "सुबह सुबह हमारे छत्तरपुर विधायक के यहां इस तरह छापा मारा गया जैसे कोई बहुत बहुत बड़ा मनी लॉन्ड्रिंग का मामला हो, विजय माल्या के यहां तो उस तरह की रेड नहीं की गई थी?"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं