
आप कार्यकर्ता ने कथित तौर पर जहर खाकर खुदकुशी कर ली थी (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आप की एक महिला कार्यकर्ता द्वारा कथित तौर पर जहर खाकर खुदकुशी कर ली थी
उन्होंने आप के ही कार्यकर्ता पर उनसे छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था
उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने न्यायिक जांच के आदेश दिए थे
उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उत्तर दिल्ली के जिला मजिस्ट्रेट को मामले की जांच करने का आदेश दिया है। खुदकुशी करने वाली महिला कार्यकर्ता ने अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ता पर उनसे छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था।
Have ordered magistrate inquiry in AAP activist suicide case in Narela. DM north will do the inquiry.
— Manish Sisodia (@msisodia) July 20, 2016
महिला के परिवार के सदस्यों ने दावा किया है कि उसके साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ करने वाले को जमानत पर रिहा किये जाने से वह अवसाद में थी। कथित आरोपी पार्टी का कार्यकर्ता था।
सिसोदिया ने ट्वीट किया, ‘नरेला में आप कार्यकर्ता की खुदकुशी के मामले में मजिस्ट्रेट जांच का आदेश दिया गया है। उत्तरी जिले के डीएम जांच करेंगे।’ पुलिस ने बताया कि महिला ने नरेला के अपने घर में जहरीला पदार्थ खा लिया और एलएनजेपी अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला ने जून में पार्टी कार्यकर्ता रमेश वाधवा के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई थी और आरोपी को गिरफ्तार किया गया था।
महिला के परिवार के सदस्यों ने पुलिस को बताया कि आरोपी को जमानत मिलने के बाद वह अवसाद में चली गयी थी। उसने आरोप लगाया था कि स्थानीय विधायक उसे संरक्षण दे रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
AAP, आप पार्टी, नरेला, आम आदमी पार्टी, रमेश वाधवा, Rmaesh Wadhwa, AAP Activist Commits Suicide, आप महिला कार्यकर्ता, मनीष सिसोदिया, Manish Sisodia