विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2016

AAP की महिला कार्यकर्ता ने खुदकुशी की, मनीष सिसोदिया ने न्यायिक जांच के आदेश दिए

AAP की महिला कार्यकर्ता ने खुदकुशी की, मनीष सिसोदिया ने न्यायिक जांच के आदेश दिए
आप कार्यकर्ता ने कथित तौर पर जहर खाकर खुदकुशी कर ली थी (फाइल फोटो)
नयी दिल्ली: दिल्ली सरकार ने बाहरी दिल्ली के नरेला इलाके में आम आदमी पार्टी की एक महिला कार्यकर्ता द्वारा कथित तौर पर जहर खाकर खुदकुशी के मामले में आज मजिस्ट्रेट जांच का आदेश दिया।

उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उत्तर दिल्ली के जिला मजिस्ट्रेट को मामले की जांच करने का आदेश दिया है। खुदकुशी करने वाली महिला कार्यकर्ता ने अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ता पर उनसे छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था।
 
महिला के परिवार के सदस्यों ने दावा किया है कि उसके साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ करने वाले को जमानत पर रिहा किये जाने से वह अवसाद में थी। कथित आरोपी पार्टी का कार्यकर्ता था।

सिसोदिया ने ट्वीट किया, ‘नरेला में आप कार्यकर्ता की खुदकुशी के मामले में मजिस्ट्रेट जांच का आदेश दिया गया है। उत्तरी जिले के डीएम जांच करेंगे।’ पुलिस ने बताया कि महिला ने नरेला के अपने घर में जहरीला पदार्थ खा लिया और एलएनजेपी अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला ने जून में पार्टी कार्यकर्ता रमेश वाधवा के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई थी और आरोपी को गिरफ्तार किया गया था।

महिला के परिवार के सदस्यों ने पुलिस को बताया कि आरोपी को जमानत मिलने के बाद वह अवसाद में चली गयी थी। उसने आरोप लगाया था कि स्थानीय विधायक उसे संरक्षण दे रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
AAP, आप पार्टी, नरेला, आम आदमी पार्टी, रमेश वाधवा, Rmaesh Wadhwa, AAP Activist Commits Suicide, आप महिला कार्यकर्ता, मनीष सिसोदिया, Manish Sisodia
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com