विज्ञापन
This Article is From Oct 12, 2016

पूर्वी दिल्‍ली में नशे में धुत लोगों ने युवक से थाने के पास मारपीट और लूटपाट की

पूर्वी दिल्‍ली में नशे में धुत लोगों ने युवक से थाने के पास मारपीट और लूटपाट की
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
नई दिल्‍ली: सड़क पर वाहन चालकों द्वारा हिंसा और लूट के एक मामले में पूर्वी दिल्ली में एक पुलिस थाने के पास नशे में धुत कुछ लोगों ने 30 वर्षीय युवक के साथ कथित रूप से मारपीट की और उसे लूट लिया.

यह घटना 10 अक्तूबर को उस समय घटी, जब रुपेश गौड़ कड़कड़डूमा में हॉलमार्क बैंक्वेट हॉल में एक समारोह से रात करीब 10:30 बजे अपने घर लौट रहा था. तभी पूर्वी दिल्ली में हरगोबिंद एनक्लेव के पास एक कार रुपेश को धक्का देते हुए आगे निकल गई.

पुलिस ने कहा कि एक अन्य कार में बैठे व्यक्ति ने रुपेश को कथित तौर पर गाली दी, लेकिन रुपेश इसे नजरअंदाज करते हुए आगे निकल गया. जब वह आनंद विहार पुलिस थाने के पास पहुंचा तो उस कार ने रुपेश के वाहन को कई बार टक्कर मारी.

जब रुपेश अपनी कार की हालत देखने बाहर निकला तो उसने दूसरी कार में बैठे लोगों को नशे में धुत पाया. उसने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसे रिवॉल्वर के बट से पीटा गया और उन्होंने उसकी सोने की जंजीर और 8,600 रुपये की नकदी लूट ली. रुपेश ने कहा कि वे लोग उसके छोटे भाई ओम शंकर गौड़ को कार से बाहर आने की चुनौती दे रहे थे, लेकिन वह बाहर नहीं आया. वे लोग उसका मोबाइल फोन तोड़कर भाग गए ताकि वह पुलिस से संपर्क नहीं कर सके.

पुलिस ने लुटेरों की कार का नंबर नोट कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पूर्वी दिल्‍ली, रोडरेज, आनंद विहार पुलिस स्‍टेशन, मारपीट, लूटपाट, East Delhi, Roadrage Case, Anand Vihar Police Station, Assault, Robbery
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com