विज्ञापन
This Article is From Jan 29, 2016

बेटी के लिए दूल्हा नहीं खोज पाने की तकलीफ में 70 साल के बुजुर्ग ने की आत्महत्या

बेटी के लिए दूल्हा नहीं खोज पाने की तकलीफ में 70 साल के बुजुर्ग ने की आत्महत्या
नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के अशोक विहार इलाके में 70 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी बेटी (38) के लिए दूल्हा खोजने में नाकाम रहने के कारण अपने अपार्टमेंट को आग लगा दी और खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, मृतक की पहचान बृज मोहन सबरवाल के रूप में हुई है। उनकी बेटी योगिता ने बताया कि वह जब पांच बजे उठीं तो घर धुआं से भरा हुआ था और फर्नीचर में आग लगी हुई थी।’’ योगिता ने पुलिस को बताया कि उसके लिए करीब एक दशक तक तलाश करने के बाद भी दूल्हा नहीं खोज पाने के कारण उसके पिता रात में बहुत दुखी थे।

इस बीच एक अन्य घटना के तहत पुलिस ने राजधानी के निहाल विहार इलाके में 38 वर्षीय पड़ोसी को तीन साल की बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया है।

घटना सुबह करीब 11 बजे की है, लेकिन पुलिस को इसकी सूचना शाम में मिली। उसके बाद ही आरोपी को गिरफ्तार किया गया। बच्ची को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एक अन्य घटना में उत्तरी दिल्ली के सराय रोहिला में एक बुजुर्ग व्यक्ति और उनकी 50 वर्षीय बेटी के शव संदिग्ध अवस्था में मिले। पुलिस ने बताया कि दोनों की पहचान हरी किशन वर्मा (88) और राजबाला के रूप में हुई है। राजबाला अपने पति से अलग होने के बाद पिता के साथ रह रही थी। वरिष्ठ पुलिस ने बताया कि यह मामला हत्या का लगता है।

एक अन्य घटना में पूर्वोत्तर दिल्ली के शिव विहार में पत्नी से झगड़े के बाद एक ठेकेदार ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि हरेन्द्र सिंह भवन निर्माण सामग्री का ठेकेदार था। आज दोपहर पत्नी से झगड़े के बाद उसने फांसी लगा ली। संबंधित थानों की पुलिस सभी मामलों की जांच कर रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, बुजर्ग ने आत्महत्या, Delhi, Man Suicide