प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:
सोमवार की रात दिल्ली के जामियानगर इलाक़े में एनडीएमसी के लीगल एडवाइज़र की गोली मार कर हत्या कर दी गई। इस मामले में एक होटल से तीन सौ करोड़ की रिकवरी का विवाद बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस के हाथ अब तक ख़ाली हैं।
एनडीएमसी के लीगल एडवाइजर एमएम खान अपनी स्विफ्ट डिजायर से घर पहुंचने ही वाले थे कि पीछे से आ रही बाइक पर सवार हेलमेट पहने दो लड़कों ने उन्हें बेहद करीब से गोली मार दी। सीसीटीवी में संदिग्धों की तस्वीरें भी कैद हुई हैं। बाइक चला रहे शख्स ने लाल टी शर्ट पहन रखी है, सिर पर सफेद रंग का हेलमेट है जबकि बाइक पर पीछे बैठे शख्स ने काली टी शर्ट पहनी हुई है और उसका हेलमेट काला है। वारदात सोमवार शाम करीब 7:30 बजे की है।
गोली मारने के बाद हमलावर भाग निकले और 57 साल के एमएम खान ने नजदीकी अस्पताल में दम तोड़ दिया। एमएम खान के परिवार में पत्नी के अलावा उनकी तीन बेटियां हैं। उनके मुताबिक खान की किसी से कोई निजी दुश्मनी नहीं थी। एमएम खानकी बेटी इकरा के मुताबिक पापा पिछले 2 हफ्ते से मम्मी से कह रहे थे कि वो परेशान हैं। कनॉट होटल वाला उन पर रिश्वत लेकर मामला सेटल करने का दबाब बना रहा था। होटल वाले पर 300-400 करोड़ की रिकवरी थी। पापा रिश्वत लेने को तैयार नहीं थे इसीलिए उनकी हत्या करा दी गयी।
लेकिन कनॉट प्लेस में एक होटल को लेकर जरूर विवाद था पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर कई पहलुओं से जांच कर रही है।
एनडीएमसी के लीगल एडवाइजर एमएम खान अपनी स्विफ्ट डिजायर से घर पहुंचने ही वाले थे कि पीछे से आ रही बाइक पर सवार हेलमेट पहने दो लड़कों ने उन्हें बेहद करीब से गोली मार दी। सीसीटीवी में संदिग्धों की तस्वीरें भी कैद हुई हैं। बाइक चला रहे शख्स ने लाल टी शर्ट पहन रखी है, सिर पर सफेद रंग का हेलमेट है जबकि बाइक पर पीछे बैठे शख्स ने काली टी शर्ट पहनी हुई है और उसका हेलमेट काला है। वारदात सोमवार शाम करीब 7:30 बजे की है।
गोली मारने के बाद हमलावर भाग निकले और 57 साल के एमएम खान ने नजदीकी अस्पताल में दम तोड़ दिया। एमएम खान के परिवार में पत्नी के अलावा उनकी तीन बेटियां हैं। उनके मुताबिक खान की किसी से कोई निजी दुश्मनी नहीं थी। एमएम खानकी बेटी इकरा के मुताबिक पापा पिछले 2 हफ्ते से मम्मी से कह रहे थे कि वो परेशान हैं। कनॉट होटल वाला उन पर रिश्वत लेकर मामला सेटल करने का दबाब बना रहा था। होटल वाले पर 300-400 करोड़ की रिकवरी थी। पापा रिश्वत लेने को तैयार नहीं थे इसीलिए उनकी हत्या करा दी गयी।
लेकिन कनॉट प्लेस में एक होटल को लेकर जरूर विवाद था पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर कई पहलुओं से जांच कर रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं