दिल्ली सरकार ने डिप्टी कमिश्नर समेत दिल्ली परिवहन विभाग के तीन अधिकारियों को भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित कर दिया है। इन लोगों पर फ़र्ज़ी पते पर ऑटो परमिट जारी करने का आरोप है।
ईवन-ऑड फ़ॉर्मूले को लागू करने के लिए दिल्ली सरकार ने 10,000 नए ऑटो परमिट को मंज़ूरी दी थी, जिसमें इन अधिकारियों पर धांधली का आरोप लगा है। बीजेपी का आरोप है कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को परमिट दिया जा रहा है।
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस मामले पर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है... 'परिवहन विभाग के तीन अधिकारियों को निलंबित किया जा रहा है। तीन पहिया वाहनों के लिए नए परमिट जारी करने में भ्रष्टाचार का मामला।'
Three officials of transport dept being suspended. Corruption in issueing fresh letter of intrests for 3 wheelers.
— Manish Sisodia (@msisodia) December 26, 2015
उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट में आगे लिखा, 'तीन पहिया वाहनों को सिलसिलेवार ढंग से परमिट देने के परिवहन मंत्री के आदेश को न मानते हुए मनमाने ढंग से परमिट जारी किया गया।' 'ये पाया गया कि कई मामलों में आवेदकों की बजाय डीलर्स को परमिट दिया जा रहा था।' 'ये मामला सीबीआई को सौंपा जाएगा। ये सरकार किसी स्तर पर भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं कर सकती।'Fresh LOIs for 3-wheelers were being issued randomly despite transpot ministers order to issue it in chronological order of applications.
— Manish Sisodia (@msisodia) December 26, 2015
It was found that in many cases the LOIs were being given to dealers instead of applicants.
— Manish Sisodia (@msisodia) December 26, 2015
The matter would be handed over to CBI. This govt can not tolerate corruption at any level.
— Manish Sisodia (@msisodia) December 26, 2015
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं