विज्ञापन
This Article is From Dec 26, 2015

दिल्ली : परिवहन विभाग के 3 अधिकारी सस्‍पेंड, ऑटो के नए परमिट जारी करने में धांधली का आरोप

दिल्ली : परिवहन विभाग के 3 अधिकारी सस्‍पेंड, ऑटो के नए परमिट जारी करने में धांधली का आरोप
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
नई दिल्‍ली:

दिल्ली सरकार ने डिप्टी कमिश्नर समेत दिल्ली परिवहन विभाग के तीन अधिकारियों को भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित कर दिया है। इन लोगों पर फ़र्ज़ी पते पर ऑटो परमिट जारी करने का आरोप है।

ईवन-ऑड फ़ॉर्मूले को लागू करने के लिए दिल्ली सरकार ने 10,000 नए ऑटो परमिट को मंज़ूरी दी थी, जिसमें इन अधिकारियों पर धांधली का आरोप लगा है। बीजेपी का आरोप है कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को परमिट दिया जा रहा है।

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस मामले पर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है... 'परिवहन विभाग के तीन अधिकारियों को निलंबित किया जा रहा है। तीन पहिया वाहनों के लिए नए परमिट जारी करने में भ्रष्टाचार का मामला।'

उन्‍होंने सिलसिलेवार ट्वीट में आगे लिखा, 'तीन पहिया वाहनों को सिलसिलेवार ढंग से परमिट देने के परिवहन मंत्री के आदेश को न मानते हुए मनमाने ढंग से परमिट जारी किया गया।' 'ये पाया गया कि कई मामलों में आवेदकों की बजाय डीलर्स को परमिट दिया जा रहा था।' 'ये मामला सीबीआई को सौंपा जाएगा। ये सरकार किसी स्तर पर भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं कर सकती।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्‍ली सरकार, ऑटो रिक्‍शा परमिट, दिल्‍ली परिवहन विभाग, भ्रष्‍टाचार, मनीष सिसोदिया, Delhi Government, Auto Rickshaw Permit, Delhi Transport Department, Corruption, Manish Sisodia
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com